Sunday, September 11, 2011

भले ही यह इक सपना था ...पर मेरा तो सब कुछ इसमें अपना था ....



चित्र गूगल साभार 
माँ का आँचल

 माँ के आँचल में छुप के
 मैं उसको गुदगुदा रहा था ,
 वो सुना रही थी लोरी मुझे
 मैं हंसी-हंसी में उसको रुला रहा था||

  वो प्यार से मेरा माथा सहला रही थी 
अब मुझ को भी नींद आ रही थी 
 माँ ने गोद से हटा ,पलंग पे लिटाया ||

 मैं थोडा सा घूमा 
उसने मेरे माथे को चूमा
 मैं न अब अपनी होश में था
 शायद गया मैं, नीदं की आगोश में था||

  मैं नीदं में चलते डगमगाया 
थोडा घबराया चोंक के उठा 
चारो और अँधेरा था 
 लगा ऐसे अभी दूर सवेरा था||

कुछ  अजीब सा एहसास हुआ 
 मैंने अपने माथे को छुआ
 वहाँ पसीना था ,ये दिसम्बर का महीना था||

मेरे हाथ भी बड़े-बड़े थे 
 मेरे माथे पे जो पड़े थे
 मैं न रहा अब छोटा बच्चा था
 मैं हो गया अब जवां बच्चा था ||

बरसों पहले गई,कल रात माँ आ गई थी
 मेरा माथा चूम ,मुझे प्यार से सहला गई थी
 भले ही ये एक रात का सपना था||

 इंतज़ार करूँगा हमेशा फिर इसके आने का
 क्यों कि,मेरा सब कुछ इसमें अपना था ||


 अशोक"अकेला"

15 comments:

  1. बहुत भावुक कर देती है आपकी यह प्रस्तुति.
    ऐसा लगता है मुझे कि मैंने आपकी पुरानी पोस्ट में
    इसे पढा है और उसपर मैंने अपनी टिपण्णी भी की है.
    अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete
  2. बहुत भावुक है आपकी प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  3. बाप रे! कितना याद करते हो अब तक माँ को ! एक झुरझुरी सी....ठंडी लहर सी दौड गई मेरे शरीर मे. वीरे! उन्हें इतना याद करते हो ! वो तडपती ना होगी? कैसे चैन मिलता होगा उन्हें? आपने उन्हें खोया....दूर तो वो भी हुई ना अपने बच्चों से? फिर.....दुधमुहे बच्चे मे उसकी जान...आत्मा अटक जाती है ऐसा सुनती आई हूँ.पढते समय लगा.....हाँ वो सचमुच अब तक अटकी हुई है वीरे!
    बहुत जज्बाती ....बहुत मन को भिगो देने वाली रचना है और हाँ..... आँखों को ....भी.पगला वीर!

    ReplyDelete
  4. बरसों पहले गई,कल रात माँ आ गई थी
    मेरा माथा चूम ,मुझे प्यार से सहला गई थी
    भले ही ये एक रात का सपना था||

    इंतज़ार करूँगा हमेशा फिर इसके आने का
    क्यों कि,मेरा सब कुछ इसमें अपना था ||


    अशोक जी, मां होती ही ऐसी है.....बहुत ही भावासिक्त गीत....

    ReplyDelete
  5. बरसों पहले गई,कल रात माँ आ गई थी
    मेरा माथा चूम ,मुझे प्यार से सहला गई थी...

    भावुक करता ख्वाब... बहुत प्यारी रचना...
    सादर...

    ReplyDelete
  6. इसमें सबका अपना है,
    मिलता जुलता सपना है।

    ReplyDelete
  7. माँ कभी दूर तो जाती ही नहीं है ... हमेशा पास रहती है ... हर उस पल में वो साथ होती है जब जरूरत होती है ... बहुत ही संवेदनशील रचना है ... दिल में उतर जाती है ...

    ReplyDelete
  8. गहरे भाव लिए पंक्तियाँ ..... भावुक करती अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  9. बड़ा प्यारा सपना है ...काश एक बार मुझे भी दिख जाए !
    शुभकामनायें आपको

    ReplyDelete
  10. कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन .....

    :))
    बड़ी प्यारी नज़्म .....

    ReplyDelete
  11. लौटा दो माँ, मेरा बचपन
    आज उमर के इस पड़ाव में, गुमशुम खोया सा बैठा हूँ.
    मूल्यवान कुछ खो बैठा हूँ, ऐसा क्यों है, क्यों है ऐसा? क्यों मैं वीराँ सा बैठा हूँ?

    ReplyDelete
  12. आप सभी का मेरे एहसासों में शामिल हो कर उन्हें महसूस करने का आभारी हूँ ....
    आप सब खुश और स्वस्थ रहें !

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...