Thursday, March 01, 2012

तू जो नही है ....तो कुछ भी नही है !!!

ये माना के महफ़िल जवां है हसीं है||

यादेँ .... बहुत दिनों से ये, गज़ल आप को सुनवाना 
चाहता था ,और आज ये मौका मिल गया|
इस गज़ल को बहुत गायकों ने बहुत बार अपनी-अपनी 
आवाज में गाया है ...पर इसके मूल गायक है ...ये साहब !

इस रोमांटिक गज़ल को गाया  है ,पाकिस्तानी गायक 
जो एस.बी. जॉन  के नाम से जाने पहचाने जाते है |
इन्होने अपना शानदार गायकी का आगाज़ पाकिस्तान 
रेडियो .कराची से शुरू किया था |
सबसे पहले ये गज़ल ,सन् १९५९ में 'सवेरा' पाकिस्तानी फिल्म में 
एस.बी.जॉन ने अपनी आवाज़ उस फिल्म के हीरो को दी |
अपने समय में ये गज़ल बहुत मकबूल हुई |आज भी है ...
हमारे लिए |
कभी मैंने भी इस गज़ल को बहुत सुना और गुनगुनाया भी ...
अपने उन ....?दिनीं में | 

एस.बी.जॉन ने ये गज़ल,  अपनी आवाज में 
सन् १९७७ में एक प्रोग्राम् के दौरान स्टेज पर 
हारमोनियम के साथ गाई | इस गज़ल के अश'आर 
लिखे है ...ज़नाब फैयाज हाशमी साहब ने |
आज पेश कर रहा हूँ ,आप के सुनने और आप 
का दिल बहलाने के लिए ....
उम्मीद है ...मेरी पसंद ...आपकी पसंद पर भी 
खरी उतरेगी हमेशा कि तरह !!!

तू जो नही है ,तो कुछ भी नही है 
ये माना कि महफ़िल जवां है हंसी है 
तू जो नही है .......

निगांहों में तू है ,ये दिल झूमता है 
न जाने महोब्बत कि राहों में क्या है 
जो तू हमसफ़र है ,तो कुछ गम नही है 
ये माना के महफिल ......

वो आए न आए ,जमी है निगाहे 
सितारों ने देखी हैं ,छुप-छुप के राहें 
ये दिल बदगुमां है ,नज़र को यकीं है 
ये माना के महफिल ......

तू जो नही है ,तो कुछ भी नही है 
ये माना के महफिल जवां है हंसी है 
तू जो नही है ..... 

एस.बी.जॉन 












14 comments:

  1. बढ़िया गजल है सलूजा साहब !

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत...
    पहले सुनी है मगर किसी और आवाज़ में..

    शुक्रिया सर.

    ReplyDelete
  3. बहुत सार्थक और सटीक अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  4. सुन्दर गज़ल..
    लाजवाब अल्फाज़ भी..आवाज़ भी...

    शुक्रिया.

    ReplyDelete
  5. एस.बी.जॉन साहब को पहली बार सुना ।
    बहुत अच्छा लगा । आभार ।

    ReplyDelete
  6. pahli bar jaan sahab ko suna ghazal ke alfaaj aur gayeki dono umda hain.

    ReplyDelete
  7. सटीक अभिव्यक्ति!
    सुन्दर गज़ल..आभार ।

    ReplyDelete
  8. बहुत खूबसूरत गजल है ....आभार

    ReplyDelete
  9. बचपन इनकी आवाज़ से ही बंधा इस गाने के साथ

    ReplyDelete
  10. वाह बहुत खूब ...पढ़ना और सुनना दोनों ही अच्छा लगा

    ReplyDelete
  11. अगर तलाश करोगे ,कोई मिल ही जाएगा मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा .बेहतरीन चीज़ सुनवाई है आपने .शुक्रिया .

    ReplyDelete
  12. तू जो नही है ,तो कुछ भी नही है
    ये माना कि महफ़िल जवां है हंसी है
    तू जो नही है .......
    ये दिल बदगुमां है ,नज़र को यकीं है
    ये माना के महफिल ......
    महबूब मेरे ,महबूब मेरे जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं है ....

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...