Monday, March 19, 2012

अपनी तो आदत है .....कि हम कुछ नही कहते !!!


मैं समझा, वो सब अपने थे,
नींद से जागा,सब सपने थे॥
----अकेला 





28 comments:

  1. सुंदर संवेदनशील पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  2. बिना कुछ कहे ही सब कुछ जता जाते हैं वो कभी कभी............

    बहुत सुन्दर गज़ल...
    शुक्रिया सर.

    सादर.

    ReplyDelete
  3. बेहद सुन्दर अभिव्यक्ति!
    सादर!

    ReplyDelete
  4. एतबार पे तो एतबार रखिये ,खुद से तकरार आँखें चार रखिये ,बस

    आईनों पे एतबार रखिये .

    कुछ कहने पे तूफ़ान उठा लेती है दुनिया ,......

    अपनी तो ये आदत है ,कि हम कुछ नहीं कहते ,

    उनको ये शिकायत है कि ,हम कुछ नहीं कहते . बढ़िया अभिव्यंजना .

    ReplyDelete
  5. वाह अकेला जी , आप तो पूरे शायर निकले .
    बहुत बढ़िया ग़ज़ल लिखी है बड़े भाई .
    आनंद आ गया .

    ReplyDelete
    Replies
    1. डॉ.साहब ,
      आप के स्नेह का शुक्रगुजार हूँ मैं !
      शुभकामनाएँ!

      Delete
  6. वाह! खुबसूरत प्रस्तुति सर....
    सादर

    ReplyDelete
  7. आज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ. अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)

    इस उत्कृष्ट रचना के लिए ... बधाई स्वीकारें.

    नीरज

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन अभिवयक्ति....

    ReplyDelete
  9. एक अकेलापन है मेरे चारों तरफ
    फिर भी जाने क्यूँ कुछ कह रहा हूँ मैं !

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऐसा ही कुछ कहके अपने अकेलेपन ,
      अपने से दूर भगा रहा हूँ मैं .....!
      आभार!

      Delete
  10. बेहद खूबसूरत गज़ल ...

    ReplyDelete
  11. तेरा यूँ वादा लेकर
    मुझ से जुदा होना ,
    एक हसीन धोखे को
    हकीकत का निशा समझी थी मैं |........अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह...!
      यादेँ... हकीकत, का ही आइना,
      दिखाती हैं !!!
      शुभकामनाएँ!

      Delete
  12. मेरे बंद होठों की जुबाँ आप के दिल ने सुनी ....
    आप सब का बहुत आभार !
    खुश रहें !
    शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  13. खामोशी भी कितने गीले शुक्वे कर जाती है ...
    बहुत ही लाजवाब शेर हैं यादों के झरोखे में लेजाते हुवे ....

    ReplyDelete




  14. कान हैं सबके बंद , होंठ मेरे सिले हुए ...

    सच कहा आपने ...

    वाह वाह !
    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल है
    मुबारकबाद !

    ReplyDelete
  15. मैं समझा, वो सब अपने थे,
    नींद से जागा,सब सपने थे॥
    हर अश आर अपनी अलग शख्शियत लिए हुए .
    हर अश आर अपनी अलग शख्शियत लिए हुए .

    मुद्दत हुई है यार को हमसे मिले हुए .

    बढ़िया ग़ज़ल कहता है यार ,सुबह हो या शाम . .

    ReplyDelete
  16. लाजवाब ग़ज़ल ... एक एक शेर कमाल का है ...

    ReplyDelete
  17. आपने याद दिलाया तो मुझे याद आया ....

    नुश्खे लिखने बाकी हैं ...

    आभार आपके आने का ,

    प्यार जताने का ,

    ReplyDelete
  18. सुंदर भावों से ओत-प्रोत बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  19. दिल पे दस्तक करती पंक्तियों के साथ-साथ इश्क की सच्चाई भी इनमे निहित है!!

    आपकी नेहा बेटा:)

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...