Sunday, December 23, 2012

अच्छा-बुरा जैसा भी है... मेरा ही दिल है !!!


अक्सर पूछते हैं वो दूसरों से 
कि क्यों... मैं उदास रहता हूँ 
क्यों... रहते हैं गुप-चुप से वो 
जब भी कभी, मैं उनके पास रहता हूँ ....
--अकेला

अच्छा-बुरा जैसा भी है... मेरा ही दिल है !!!

 मेरे दिल ने, मुझ को क्या दिया
 भावुक बना... तन्हा छोड़ दिया

 जिस दिल ने किया, बर्बाद मुझे
 लो आज मैंने भी, उसे तोड़ दिया

 न छोड़ा मुझे, कहीं का भी इसने
 लो मैंने.. आज इसको छोड़ दिया

 ये मेरा होकर भी, मेरा न हुआ कभी
 जहाँ चाह इसने,अपना नाता जोड़ लिया

 टूटा-फूटा जब रहा न, किसी काम का
 फिर रुख अपना,मेरी तरफ मोड़ लिया

 अच्छा-बुरा जैसा भी है, मेरा ही दिल है
 आखिर फिर, मैंने इसे अपनी गोद लिया

 न जाऊंगा अब, कभी तुझको छोड़ 'अकेला'
 अब सबसे मैंने, अपना नाता तोड़ लिया..!!!
अशोक'अकेला'

37 comments:

  1. आपकी कविता की सुंदर पंक्ति ये मेरा होकर भी मेरा न हुआ कभी गुलजार साहब की इश्किया फिल्म की पंक्ति की याद दिलाती है किसको पता था पहलू में रखा दिल इतना पाजी होगा, हम तो सोचे थे हम जैसा ही हाजी होगा लेकिन ऊपर की चार लाइनें मुझे सबसे अच्छी लगी, दोनों की सतह में प्रगट हो रही खामोशियाँ अंदर की कितनी सारी हलचलों का एहसास दे रही हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल के लिए हलचल का होना जरूरी है .....
      शुक्रिया!

      Delete
  2. कोमल भाव लिए हृदयस्पर्शी रचना...
    लाजवाब...
    बेहतरीन....
    :-)

    ReplyDelete
  3. वाह ! ये दिल ये पागल , दिल मेरा --
    अति सुन्दर .

    ReplyDelete
  4. आशिकी में हर आशिक हो जाता है मजबूर ,इसमें दिल का क्या कसूर।
    इतने मायूस ना हों जनाब , दिल की कैफ़ियात तो बदलती ही रहती है। कभी इसे दूसरों की ख़ुशी में भी बड़ी ख़ुशी मिल जाती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आमिर, शायद आपका कहना ही सही हो ......

      Delete
  5. टूटा-फूटा जब रहा न, किसी काम का
    फिर रुख अपना,मेरी तरफ मोड़ लिया ..

    बहुत खूब ... ये दिल ये पागल दिल मेरा .. क्यों बुझ गया ...
    दिल तो है दिल ... दिल का ऐतबार क्या कीजे ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. अच्छा-बुरा जैसा भी है... मेरा ही दिल है !!!

      Delete
  6. हाँ जी! ये दिल ही तो है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी अंजू जी ...
      आखिर ये दिल ही तो है ....

      Delete
  7. ये मेरा होकर भी, मेरा न हुआ कभी
    जहाँ चाह इसने,अपना नाता जोड़ लिया

    ...वाह!यह दिल भी क्या क्या चीज है...

    ReplyDelete
  8. आपके यहाँ जब भी आता हूँ कभी निराशा हाथ नहीं लगती है हमेशा कुछ ना कुछ बेहतरीन पढ़ने को मिलता है।

    ReplyDelete
  9. न जाऊंगा अब, कभी तुझको छोड़ 'अकेला'
    अब सबसे मैंने, अपना नाता तोड़ लिया..

    बहुत शानदार प्रस्तुति,,,अशोक जी,बधाई

    recent post : समाधान समस्याओं का,


    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (24-12-2012) के चर्चा मंच-११०३ (अगले बलात्कार की प्रतीक्षा) पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    ReplyDelete
  11. अजी जब नाता टूट जाएगा ,चर्चा भी न होगा ,सरे आम उसका .शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .हमारी धरोहर है आपकी ताज़ा टिपण्णी .

    ReplyDelete
  12. ये मेरा होकर भी, मेरा न हुआ कभी
    जहाँ चाह इसने,अपना नाता जोड़ लिया

    टूटा-फूटा जब रहा न, किसी काम का
    फिर रुख अपना,मेरी तरफ मोड़ लिया
    बिल्‍कुल सच ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    सादर

    ReplyDelete
  13. जैसा भी है, धड़कता तो आपके लिये ही है।

    ReplyDelete
  14. ये दिल...न जाने धड़कता क्यूँ है
    कोई पास हो या कि ना पास हो ...ये दिल..

    ReplyDelete
  15. शानदार ग़ज़ल....नाता टूट गया फिर जय शिकवा हो किसी को...

    ReplyDelete


  16. मेरे दिल ने, मुझ को क्या दिया
    भावुक बना... तन्हा छोड़ दिया

    ये मेरा होकर भी, मेरा न हुआ कभी
    जहाँ चाहा इसने,अपना नाता जोड़ लिया

    बात तो गलत ही है ...

    जिस दिल ने किया, बर्बाद मुझे
    लो आज मैंने भी, उसे तोड़ दिया

    न छोड़ा मुझे, कहीं का भी इसने
    लो मैंने.. आज इसको छोड़ दिया

    जैसे को तैसा
    ले... अब आया न मज़ा ?
    :)
    वाऽह ! क्या बात है !
    आदरणीय चाचू अशोक'अकेला' जी
    मस्त लिखा है ...
    भावों का दरिया बहने दें ... ऐसे ही ...
    मस्त रहें मस्ती में ~ आग लगे बस्ती में

    नव वर्ष अब समीप ही है ...
    अग्रिम शुभकामनाओं सहित…
    राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  17. बाऊ जी
    नमस्ते

    दिल की बातें दिल ही जाने , और न जाने कोई

    अपना आशीष दीजिये मेरी नयी पोस्ट

    मिली नई राह !!

    ReplyDelete
  18. दिल ने भले ही आपको तन्हा बनाया हो पर आपने दिल को तन्हा नहीं रहने दिया ... खूबसूरत प्रस्तुति

    ReplyDelete
  19. @झा साहब जी, भदोरिया जी ,शास्त्री जी , वीरू भाई जी ,सदा जी ,पाण्डेय जी ...
    आप सब के स्नेह के लिए दिल से आभार !
    @अर्चना जी,गाफ़िल जी, राजेन्द्र जी,सुमन जी,
    बहुत-बहुत आभार आपका |
    @ उड़ता पंछी ...आप की उड़ान सदा ऊँची रहे |
    @संगीता जी , आप के स्नेह का आभार |

    ReplyDelete
  20. السفير المثالي للتنظيف ومكافحة الحشرات بالمنطقة الشرقية
    https://almthaly-dammam.com
    واحة الخليج لنقل العفش بمكة وجدة ورابغ والطائف
    https://jeddah-moving.com
    التنظيف المثالي لخدمات التنظيف ومكافحة الحشرات بجازان
    https://cleaning6.com
    ركن الضحى لخدمات التنظيف ومكافحة الحشرات بجازان
    https://www.rokneldoha.com
    الاكمل كلين لخدمات التنظيف ومكافحة الحشرات بالرياض
    https://www.alakml.com
    النخيل لخدمات التنظيف ومكافحة الحشرات بحائل
    http://alnakheelservice.com


    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...