Monday, December 23, 2013

काँटों भरी फूलों से सजी .....दुनियां है ये !!!


काँटों भरी फूलों से सजी .....दुनियां है ये !!!

क्यों बैठा उदास ,यूँ हैरान सा क्यों है
 कुछ तो बता , यूँ परेशान सा क्यों है...

 गुलों से गुलज़ार था ये चमन तेरा
 लगता ये आज वीरान सा क्यों है...

 हमेशा चहल-पहल थी इस डगर पर
 आज ये रास्ता सुनसान सा क्यों है...

 क्या न मिला, तुझको इस जहाँ से
 बचा आज कोई अरमान सा क्यों है...

 चल उठ फिर से बना तकदीर अपनी
 नज़ारा आज यहाँ शमशान सा क्यों है...

 आज फिर लगा दे सुखों का मेला
यहाँ 'अकेला' अब खाली पड़ा मैदान सा क्यों है .....
अशोक'अकेला'

Wednesday, December 11, 2013

वो यादें ......बचपन की !!! ये बातें .....बाद पचपन की !!!

वो यादें ......बचपन की !!! 
ये बातें .....बाद पचपन की !!!
कल और आज
वो शोखियाँ ,
वो मस्तियाँ
वो शरारतें ,
वो खुराफ्तें  
वो यादें बचपन की ...

ये उदासियाँ ,
ये वीरानियाँ
ये बेईमानियाँ, 
ये शामते 
ये बातें ,बाद पचपन की ...

न खौफ़ था ,
न फ़िक्र थी
न थी जिम्मेवारियां 
थी बस बचपन की किलकारियाँ
वो यादें बचपन की ...

अब बेबसी है ,
घुटन है ,
हैं दुश्वारियाँ
झेलने को बची है ,
अब बस बीमारियाँ 
ये बातें ,बाद पचपन की...

वो बचपन का दौर था 
थोड़ा लड़े.थोड़ा भिड़े 
निकाला गालीयों पे ज़ोर था...

आया जवानी का दौर था 
तूने देखा ,मैंने देखा 
थोड़ा मुस्कराये,गले मिले
बस हसीं-ठठ्ठे का ज़ोर था ... 

न जाने कब आया
बुढ़ापा मेरी  ओर था
शोख बचपन भागा
मस्त जवानी खोई 
देख बुढ़ापा आँखे रोई  ...

बचपन ने लूटी शरारतें 
जवानी ने लूटी मस्तियाँ 
बुढ़ापे ने मिटा दी हस्तियाँ 
बस बची हैं उजड़ी बस्तियां ..... 

-----अशोक'अकेला'

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...