मैंने अपनी आँख का आप्रेशन करवाया था
डाक्टर साहब ने दस दिन का रेस्ट बताया था
मेरी आँखों पे काला चश्मा लगवाया था
मुझे लैपटॉप से दूर रहने को जताया था
बस इस लिए आप की पोस्ट न पढ़ पाया था ....
शायद आप को मेरी कमी महसूस न हो ,
पर मुझे बहुत होती है ....इस उम्र में आपका स्नेह
मान-सम्मान मिलने से मेरा अकेलापन दूर होता
है ..और जीने की उर्जा मिलती है ....बस जल्द ही
आपसे मिलना चाहूँगा ....
खुश रहें ,स्वस्थ रहें !
शुभकामनायें !