आज मैं अपने जीवन के, ७२ बसंत पुरे कर चूका हूँ,
और ७३ वें बसंत में कदम रख रहा हूँ ...
सफ़र कहाँ तक है ,कब तक है ,ये भविष्य के गर्भ में छिपा है ...
आप से सिर्फ एक बात का इच्छुक हूँ,
आप के स्नेह का ,आप की दुआ का ,
सिर्फ एक दुआ ...जब तक आप के बीच रहूँ !!!
स्वस्थ रहूँ ..दुआ कीजिये ,दिल से कीजिये |
सब कुछ पाया मैंने आपसे ..देने को सिर्फ
शुभकामनायें और आशीर्वाद है ....
खुश रहें,स्वस्थ रहें !
क्या से क्या नज़र आता हूँ मैं
शीशा भी आजकल पूछता है मुझसे ...
--अशोक'अकेला'
और ७३ वें बसंत में कदम रख रहा हूँ ...
सफ़र कहाँ तक है ,कब तक है ,ये भविष्य के गर्भ में छिपा है ...
आप से सिर्फ एक बात का इच्छुक हूँ,
आप के स्नेह का ,आप की दुआ का ,
सिर्फ एक दुआ ...जब तक आप के बीच रहूँ !!!
स्वस्थ रहूँ ..दुआ कीजिये ,दिल से कीजिये |
सब कुछ पाया मैंने आपसे ..देने को सिर्फ
शुभकामनायें और आशीर्वाद है ....
खुश रहें,स्वस्थ रहें !
क्या से क्या नज़र आता हूँ मैं
शीशा भी आजकल पूछता है मुझसे ...
--अशोक'अकेला'
![]() |
अब ....और ... |