सोच अपनी, समझ अपनी, नज़रिया अपना
जिसको जो अच्छा लगता है वो,
वो ही करता रहे, सब अच्छा है
कोई बुरा न माने ..ये मेरा नज़रिया है ....
ये है ब्लॉग की दुनियां !!!
हकीक़त से रूबरू कराए
रोतों को हँसना सिखाये
सुख-दुःख मिल के बटाए
मिल-जुल त्यौहार मनाये
गज़ल.गीत नज्में सुनाये
ज्ञान की बाते सिखाये
हर तरह की बात बताये
टिप्पणी हौंसला बड़ाये
हसीन सपने सजाये
दिलों से दिल मिलाये
जिसको जो अच्छा लगता है वो,
वो ही करता रहे, सब अच्छा है
कोई बुरा न माने ..ये मेरा नज़रिया है ....
हकीक़त से रूबरू कराए
रोतों को हँसना सिखाये
सुख-दुःख मिल के बटाए
मिल-जुल त्यौहार मनाये
गज़ल.गीत नज्में सुनाये
ज्ञान की बाते सिखाये
हर तरह की बात बताये
टिप्पणी हौंसला बड़ाये
हसीन सपने सजाये
दिलों से दिल मिलाये
आभासी रिश्ते बनाएं
ये है ब्लॉग की दुनियां .....
ये है फेसबुक की दुनियां !!!
ये वक्ती मेले लगाये
खाया-पिया स्टेटस बताये
हर पल सब को सताए
कमेंट्स के पास न जाये
बेदिली लाइक लगाये
रिस्की रिश्तें बनाये
नकली मेल कराये
झूठे सपने दिखाए
झूठी कसमें खाये
पास न कुछ रह जाये
वो है फेसबुक की दुनियां....
![]() |
अशोक'अकेला |