आज लगभग तीन महीने होने को हैं ...जब से एक भी
पोस्ट नही लिख पाया ...कारण,पिछले काफ़ी दिनों से
मेरा डेरा धनोल्टी (मसूरी) में था और वहाँ बी.एस.एन एल
इन्टरनेट की अच्छी सुविधा न होने के कारण न चाहते हुए
भी ऐसा हो गया .. न कुछ लिख सका .न किसी ब्लॉग पर
आप से रु-ब-रु हो सका ...इसके लिए आप सबसे माफ़ी का
तलबगार हूँ ..आप सब खुश रहें .स्वस्थ रहें |
वहाँ रहकर जो एहसास मुझे हुआ,जो मेरे दिल ने महसूस
किया उसे अपने सीधे-सादे लफ़्ज़ों में आप के सामने रख
रहा हूँ ....
आभार |
पोस्ट नही लिख पाया ...कारण,पिछले काफ़ी दिनों से
मेरा डेरा धनोल्टी (मसूरी) में था और वहाँ बी.एस.एन एल
इन्टरनेट की अच्छी सुविधा न होने के कारण न चाहते हुए
भी ऐसा हो गया .. न कुछ लिख सका .न किसी ब्लॉग पर
आप से रु-ब-रु हो सका ...इसके लिए आप सबसे माफ़ी का
तलबगार हूँ ..आप सब खुश रहें .स्वस्थ रहें |
वहाँ रहकर जो एहसास मुझे हुआ,जो मेरे दिल ने महसूस
किया उसे अपने सीधे-सादे लफ़्ज़ों में आप के सामने रख
रहा हूँ ....
आभार |
आज भी वो इक सपने सी बात लगती है
हुई मुद्दतों पहले, कल की बात लगती है....
--अशोक"अकेला"
करी थी जब हमने बहुत खुल के बातें ,
आज वो भी इक छोटी मुलाकात लगती है
देखने की चाहत है उस सपने को अब भी
आज बरसों की लम्बी सी इंतज़ार लगती है
बंद आँखों से महसूस होता है आज मुझको
वो मुझे देख मंद-मंद मुस्कुराती सी लगती है
बदली से निकले बेकरार चाँद जिस तरह
वो काले गेसुओं से झांकती सी लगती है
फिर चली दिल में ठंडी झूमती सी हवाएं
खुशबु झोंकों से उठती बयार सी लगती है
चलो कुछ देर को, दिल को करार तो आया
जानता हूँ, झूठी नकली सी बहार लगती है
आज इन फ़िज़ाओं के साथ मिल के लगे है ऐसा
मैं कभी 'अकेला' न था, कुदरत मेरे साथ चलती है....
अशोक'अकेला' |
लम्बे समय के बाद । एक सुंदर रचना ।
ReplyDeleteसुन्दर पंक्तियाँ
ReplyDeleteछोटी सी मुलाकात भी कितनी हसीन हो जाती है।
ReplyDeleteउन गुजरे लम्हों को याद करते करते जिन्दगी सुकून
से गुजर जाती है। सुन्दर रचना ।।
बंद आँखों से महसूस होता है आज मुझको
ReplyDeleteवो मुझे देख मंद-मंद मुस्कुराती सी लगती है ..
यही बात दिल में हमेशा रक्खें ... तारो ताज़ा रखें अपने आप को ... दिल जवाँ रहे तो और क्या चाहिए ... अच्छा लगा आपका ब्लॉग पर पुनः आना ...
बहुत सुंदर प्रस्तुति......
ReplyDeleteसुंदर प्रस्तुति.......
ReplyDeleteजैसी आपकी दिक्कत है वैसी ही मेरी भी, धनोल्टी में हर पल बहुत सी कविताओं के बिंब आपकी कल्पना में आए होंगे, इन्हें अब शब्दों का रूप देने का भरपूर समय आपको मिल पाएगा। सुंदर कविताओं के इंतजार के साथ..........
ReplyDelete