Wednesday, December 14, 2011

हमें कब था, ऊनके वादो पे एतबार पर एतबार किया,और बार बार किया॥ अज्ञात




"इंतज़ार ...."
इंतज़ार अभी ,इंतज़ार अभी ,इंतज़ार अभी
 न फिर कभी,न फिर कभी बस इंतज़ार अभी |

 दिल जब किसी की इंतज़ार में, भटकता है
 अपनी जगह छोड़ मुट्ठी मेरी, में धड़कता है|

 हज़ार बार कस्म खाई, न इंतज़ार करने की
 हर-बार तोड़ी कस्म इंतज़ार करके, न करने की|

 अब इज़हार कर दिया हमने, उनको ये इकरार करके
 तुम्हारे इंकार को न मनाएंगे ,और अब इंतज़ार करके|

 बड़ी मुद्दत से इंतज़ार था उसके आने का
 वो आये तब ,जब वक्त था हमारे जाने का|

 इंतज़ार करके जब थक गई, ये आँखे 
 जां तो निकल गई ,खुली रह गई, आँखे|

ये माना,  इस इंतज़ार से सब को एलर्जी है
 पर अफ़सोस चलती इसी की मर्ज़ी है|


जैसे जामे- मीना की, जान...ये,  साकी है 
इंतज़ार है ! तो उम्मीद भी, अभी  बाकी है....||


अशोक'अकेला'






22 comments:

  1. अशोक जी बेहतरीन शब्दों से आपने इन्तजार के बारे में समझाया है, इन्तजार भी गजब होता है।

    ReplyDelete
  2. इंतज़ार है ! तो उम्मीद भी, अभी बाकी है....||
    इस उम्मीद के सहारे ही जीवन चलता है...!
    दर्द का गीत दिल तक पहुँचता है!
    सादर!

    ReplyDelete
  3. बहुत ही गज़ब की लाजवाब गज़ल है…………बेहतरीन्।

    ReplyDelete
  4. खड़े थे रहगुज़र में करना था तेरा इंतज़ार .जो मजा इंतजारी में है ,बेकरारी है वह कहीं और कहाँ ...

    ReplyDelete
  5. वाह वाह अशोक जी । यह इंतजार भी सिगरेट जैसा हो गया । न छोड़ा जाये , न सहा जाये ।

    ReplyDelete
  6. बड़ी मुद्दत से इंतज़ार था उसके आने का
    वो आये तब ,जब वक्त था हमारे जाने का|

    वाह सलूजा साहब, आज आपका मन रंगत में दीख रहा है !

    ReplyDelete
  7. इंतज़ार-नूर इस जिन्दगी में कुछ इस तरह भाया,
    सब हो गए बेरंग ,बस इसी का रंग चारो ओर छाया ||
    anu

    ReplyDelete
  8. बड़ी मुद्दत से इंतज़ार था उसके आने का
    वो आये तब ,जब वक्त था हमारे जाने का|
    इंतज़ार करके जब थक गई, ये आँखे
    जां तो निकल गई ,खुली रह गई, आँखे|
    बहुत सुन्दर लगी ये पंक्तियाँ! ख़ूबसूरत और लाजवाब ग़ज़ल!

    ReplyDelete
  9. अगले पल को संभावनाओं से भरते रहने से भारीपन आ जाता है प्रतीक्षा में।

    ReplyDelete
  10. खुबसूरत खयालात....
    सुन्दर रचना सर...
    सादर...

    ReplyDelete
  11. बड़ी मुद्दत से इंतज़ार था उसके आने का
    वो आये तब ,जब वक्त था हमारे जाने का ...

    अशोक जी ... इन्तेज़ार की ये इन्तहा है या उनके न आने की जिद्द ... फिर भी एक उम्मीद तो रहती है उनके आने की ... जबरदस्त ...

    ReplyDelete
  12. बढ़िया अभिव्यक्ति प्यार की ....
    शुभकामनायें भाई जी !

    ReplyDelete
  13. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    चर्चा मंच-729:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

    ReplyDelete
  14. वाह ……वाह्………वाह

    ReplyDelete
  15. एहसासों के समुन्दर में अपने ही हमारे व्यतीत में गहरे डुबोती रचना .देव साहब का जाना हमारे अपने अतीत के नायक का हमारी अपनी अदा और हेयर स्टाइल की प्रेरणा का जाना है .हमारा हीरो -शून्य हो जाना है .

    ReplyDelete
  16. bahut umda ghazal बड़ी मुद्दत से इंतज़ार था उसके आने का वो आये तब ,जब वक्त था हमारे जाने का|kya kahun shabd nahi hain mere pas taareef ke liye .....laajabaab.

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर सरल प्यारी सी रचना....
    बहुत भायी...

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...