Friday, September 21, 2012

ये सब वक्‍त की बाते है.....


गिला किससे करूँ ,फरियाद भी कोई सुनता नही 
हूँ वक्त का, मुरझाया फूल ,जिसे कोई चुनता नही |
--अकेला 
  
ये  वक्‍त भी क्या-क्या रंग दिखाता है 
सपने दिखला मन को बहलाता है 
क्यों ये आज गीत पुराना 
बार-बार मेरे लबो पर आता है

"आज ऊँगली थाम ले मेरी  
तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा 
जब मैं बुढा हो जाऊं "

क्या देख लिया तुने जग में 
जो ये गीत तुझे न भाता है 
कहाँ छूट गए वो रिश्ते-नाते 
था जिनसे पुराना नाता है 

कहाँ गए वो भाई-बंधू 
अब पास कोई न आता है 
जिसने दिखाए ये सपने सारे 
वो समय अब दूर खड़ा मुस्काता है 

ये सब वक्‍त की बाते है 
चंद सांसों की मुलाकाते हैं 
कुछ दिन अच्छे,कुछ अच्छी रातें हैं 
बाकि तो सब झूठी बातें हैं

अब कुछ भी मेरे पास नहीं 
न कोई मन को भाता है 
आए 'अकेला' जाये 'अकेला' 
बाकि सब यहीं रह जाता है ......  

अशोक'अकेला\

33 comments:

  1. समय के साथ बदलते रिश्ते नाते ....

    ReplyDelete
  2. आए 'अकेला' जाये 'अकेला'
    बाकि सब यहीं रह जाता है ......
    gahan abhivyakti ...!!
    shubhkamnayen ...!!

    ReplyDelete
  3. तुझे सूरज कहूं या चंदा
    तुझे दीप कहूँ या तारा......!
    बहुत सुन्दर सलूजा साहब ! बस यही कहूंगा की हर चीज वक्त की मारी है !
    सब वक्त-वक्त की बात है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. तुझे सूरज कहूं या चंदा
      तुझे दीप कहूँ या तारा......!
      जो चाहे मर्ज़ी कह लो
      पर हूँ वक्त का मारा ......!
      आभार भाई जी !

      Delete
  4. यात्रा का बहुत हिस्सा तो अकेले ही बिताना होता है।

    ReplyDelete
  5. गिला किससे करूँ ,फरियाद भी कोई सुनता नही
    हूँ वक्त का, मुरझाया फूल ,जिसे कोई चुनता नही |
    --अकेला
    क्षमा बड़ेंन को चाहिए ,वीरू को उत्पात ...शुक्रिया .जीवन तो जी लिया अब तो रिहर्सल है गिला कैसा .बहुत दिया देने वाले ने तुझको ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्षमा बड़ेंन को चाहिए ,वीरू को उत्पात
      ख़ुद अमरीका जा बसे हमे लगा के घात|

      रिहर्सल भी ....और वो भी अमरीका में
      वापस तो इधर ही आना है न ....:-)))

      Delete
  6. बहुत सुन्दर,समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है और हम सिर्फ देखते रह जाते हैं..

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर रचना


    कहाँ गए वो भाई-बंधू
    अब पास कोई न आता है
    जिसने दिखाए ये सपने सारे
    वो समय अब दूर खड़ा मुस्काता है


    सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. सब वक्त की बात है ....कहीं न कहीं
      सब के साथ है !
      आभार !

      Delete
  8. वक्त के साथ बदलते रिश्ते

    ReplyDelete
  9. "आज ऊँगली थाम ले मेरी
    तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
    कल हाथ पकड़ना मेरा
    जब मैं बुढा हो जाऊं "

    क्या देख लिया तुने जग में
    जो ये गीत तुझे न भाता है
    कहाँ छूट गए वो रिश्ते-नाते
    था जिनसे पुराना नाता है .....आँखें भर आईं

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्नेह के लिये आभार !
      स्वस्थ रहें!

      Delete
  10. मन को छूते शब्‍द ... भावमय करती अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  11. मन को छू गए हर लफ्ज़....
    आँखें नम हो गयी...
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. खुश रहें,स्वस्थ रहें
      स्नेह के लिये आभार !

      Delete
  12. समय के साथ सब बदल जाता है..
    अकेले आये थे और अकेले ही जाना होता है..
    भावमय करती रचना...

    ReplyDelete
  13. बहुत सुंदर !
    अकेला होना या फिर होना किसी के साथ
    क्या ये नहीं है सिर्फ एक सोचने की बात?

    ReplyDelete
  14. सुशील जी ....इस सोच पर ही तो निर्भर हैं हम ..
    आभार आपका !

    ReplyDelete
  15. अकेलेपन की त्रासदी को कहती बहुत मर्मस्पर्शी रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या कहूँ ....!!!

      आभार आपके आने का !

      Delete
  16. "आज ऊँगली थाम ले मेरी
    तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
    कल हाथ पकड़ना मेरा
    जब मैं बुढा हो जाऊं "
    अति सुंदर | वाह |
    मेरी नई पोस्ट:-
    मेरा काव्य-पिटारा:पढ़ना था मुझे

    ReplyDelete
  17. अब कुछ भी मेरे पास नहीं
    न कोई मन को भाता है
    आए 'अकेला' जाये 'अकेला'
    बाकि सब यहीं रह जाता है ......

    यही शाश्वत सत्य है. बहुत सुंदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  18. वक्त ही तो है जो गुजरता जाता है पर बीतता कुछ भी नहीं है सब साथ ही रहता है साथ ही चला जाता है | नातों की मिठास लिए अच्छी पोस्ट आभार |

    ReplyDelete
  19. कहाँ गए वो भाई-बंधू
    अब पास कोई न आता है
    जिसने दिखाए ये सपने सारे
    वो समय अब दूर खड़ा मुस्काता है ...

    पता नहीं क्यों पर ये नियति बन गई है आज ... अपने साथ छोड़ते जाते हैं ... अपने में मसरूफ होते जा रहे हैं सब ...
    पर अकेले आना जाना जीवन का सत्य ही तो है ...

    ReplyDelete
  20. सुंदर !!
    "आज ऊँगली थाम ले मेरी
    तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
    कल हाथ पकड़ना मेरा
    जब मैं बुढा हो जाऊं "
    :-)

    ReplyDelete
  21. सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  22. अब कुछ भी मेरे पास नहीं
    न कोई मन को भाता है
    आए 'अकेला' जाये 'अकेला'
    बाकि सब यहीं रह जाता है ......

    my post KYUN????

    http://udaari.blogspot.in

    ReplyDelete
  23. अब कुछ भी मेरे पास नहीं
    न कोई मन को भाता है
    आए 'अकेला' जाये 'अकेला'
    बाकि सब यहीं रह जाता है ......

    my post KYUN????

    http://udaari.blogspot.in

    ReplyDelete
  24. आप सब के प्यार, स्नेह.मान-सम्मान प्रदान करने के लिये
    मैं अपने दिल से आप सब का आभार प्रकट करता हूँ ....
    आप सब खुश और स्वस्थ रहें !
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...