Saturday, November 23, 2013

ये यादों का सिलसिला भी, बड़ा अज़ीब होता है ...!!!

गुज़री यादों में, फिर तू याद आ गया 
भर आई आँख ,दिल सुकून पा गया...  
--अशोक'अकेला'
यादें हमेशा साथ रहती हैं ,
पर नसीब नही होतीं 
गर याद न करो इनको
तो ये भी करीब नही होती

दिन तो गुज़रा गोरख-धंधों में 
यादें न करीब होती हैं 
आती है जब रात अँधेरी 
नींद करती है आने में देरी 
दिलो-दिमाग जब उथल-पुथल जाता है 
तब यादों का सिलसिला करीब आता है

अब दिमाग थकावट से चूर है 
दिल यादों का साथ निबाहने को मजबूर है 
इन यादों में बसा दिल का नासूर है 
सुख-दुःख देती हैं यादें इनका दस्तूर है

मीठी यादें चेहरे पर मुस्कराहट लाती हैं 
गमगीन यादें  आँखों से आंसू गिराती हैं 
इसी तरह यादों की लोरी सुनते-सुनते 
सो जाता हूँ ख्वाबो को बुनते-बुनते......

ये यादों का सिलसिला भी बड़ा अज़ीब 
होता है .....
अशोक'अकेला'



17 comments:

  1. सुख-दुःख देती हैं यादें इनका दस्तूर है
    सच...!

    यादों का सफ़र ऐसा ही तो है...

    ReplyDelete
  2. दिल से आभार शास्त्री जी ......

    ReplyDelete
  3. बढ़िया प्रस्तुति-
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  4. यादें हमेशा साथ रहती हैं ,
    पर नसीब नही होतीं
    गर याद न करो इनको
    तो ये भी करीब नही होती
    वाह .... बेहतरीन अभिव्‍यक्ति

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बेहतरीन रचना..
    :-)

    ReplyDelete
  6. लाज़वाब मर्मस्पर्शी प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  7. यादें ! सुख-दुःख का सफ़र

    ReplyDelete

  8. यादों को दुलराता रहता हूँ। यादों से नेह लगाता हूँ ,कुछ खोता हूँ कुछ पाता हूँ।

    ReplyDelete
  9. सच कहा यादों का सिलसिला अजीब होता है ... पर ये हैं तो सांस चलने का सबब भी है ... फिर चाहे कड़वी हों .. यादें मिठास ही देती हैं ...

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर भैया!

    यादें न हों .. तो जीना मुश्किल ..
    यादें सताएँ .. तो जीना मुश्किल ...
    कहीं ज़ख़्मों का मरहम हैं यादें ...
    तो कहीं आँसुओं का सबब हैं यादें ...

    सादर!!!

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर ...यादें मिठास ही देती हैं ...आभार

    ReplyDelete
  12. कोई वीरानी सी वीरानी है अब कुछ याद नहीं आता दस्त देख कर भी। शुक्रिया अशोक भाई। आपकी टिपण्णी हमारे लिखे की आंच है।

    ReplyDelete
  13. खूबसूरत नज़्म। पहली बार आना हुआ. अच्छा लगा.
    सादर
    मधुरेश

    ReplyDelete
  14. लाज़वाब अभिव्यक्ति . . .
    मंगलकामनाएं भाई जी !

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...