Saturday, November 12, 2011

ऐ महोब्बत तेरे ,अंजाम पे रोना आया ....


जाने क्यों आज, तेरे नाम पे रोना आया .......
"यादें करूँगा ,अपनी ताज़ा
दिल आपका बहलाऊँगा
इसी बहाने अपनी पसंद 
आप को सुनवाऊंगा" ....

यादें हैं  ....यादों का क्या !अब इस उम्र में तो यादें ही आएँगी न ...?
पर बहुत अच्छा लगता है इन यादों के याद आने से ....कुछ समय के 
लिए ही सही...यह यादें ...याद दिला जाती है ....गुज़रे उन हसीन पलों की ..
जब  ऐसी ग़ज़ले कभी हमने भी गुनगुनाई थी ..भले ही अच्छे मूड  में न सही ..
अब अच्छे मूड  में यह गाने कौन गाना पसंद करेगा भला .......
पर यह भी सच है ...की हर उस शक्स को जो इस मंजिल पर चलेगा ...
अपनी मंजिल पाने तक किसी न किसी पढाव पर ऐसे,गीतों,ग़ज़लो  को 
गुनगुनाना  ही पड़ेगा...क्यों ?
तो आप भी सुनिए ....बेग़म  अख्तर की गाई यह ग़ज़ल  ....अच्छी 
लगेगी ....चाहे आपने कभी गुनगुनाई हो  या नही .......









14 comments:

  1. वाह! वाह! यार चाचू.

    सुनकर दिल मग्न हो गया है.

    आभार.

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन ग़ज़ल है जनाब अपने कालेज के समय भी इसे गुनगुनाया करते थे और आज भी जब मूड हुआ गुनगुना लेते हैं...सदा बहार ग़ज़ल है ये तो...

    ReplyDelete
  3. ऐसी ग़ज़लें एक विशेष मूड में ही अच्छी लगती हैं । कॉलेज के दिनों में ऐसा मूड बनना ज्यादा आसान होता था । बाद में तो आदमी दुनियादारी में ऐसा फंस जाता है कि रोने का भी वक्त नहीं मिलता ।

    ReplyDelete
  4. aaj kuch baat hai jo sham se rona aaya .................mann khush ho gaya gazal sunker

    ReplyDelete
  5. वाह....!! बहुत उम्दा... आनंद आ गया सुनकर सर...
    सादर आभार....

    ReplyDelete
  6. बढ़िया गज़ल सुनवाने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. मज़ा आ गया. ना जाने कितनी बार यह गज़ल सुनी है परन्तु हर बार ऐसा लगता है कि पहली बार सुन रहे हैं. सुरों का अद्भुत संगम. बढ़िया गज़ल सुनवाने के लिये धन्यबाद.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही उम्दा ... ठुमरी अंदाज़ की गायकी बेगम अख्तर का मुकाम कोई भी नहीं पा सका है आज तक ... लाजवाब है ये गज़ल भी ..

    ReplyDelete
  9. यह आडियो कैसेट आज भी कलेक्शन में है.सुना तो मन मस्त हो गया.
    मुकेश के गैर फिल्मी गीतों गज़लों का भी कलेक्शन है. क्या आपने मुकेश का गैर फिल्मी सुना है ? बोल हैं
    जीयेंगे मगर मुस्कुरा ना सकेंगे, के अब जिंदगी में मोहब्बत नहीं है
    लबों पे तराने अब आ ना सकेंगे, के अब जिंदगी में मोहब्बत नहीं हैं.
    यह मुझे बेहद पसंद है.अक्सर इसे गुनगुनाया करता हूँ.ब्लॉग में डालने की टेक्निक नहीं पता वरना आपको जरूर सुनाता.

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...