Saturday, March 03, 2012

तदबीरों से ....तकदीरें बदलती हैं !!!

खुले जख्म ,कभी-कभी ऐसे भी सिलते हैं 
दूर से देखो , जमीं-आसमां भी मिलते हैं ||
----अकेला 

चित्र गूगल साभार 
नींद से भरी ये अखियाँ, सुख से सो लेती, 
जागे जब ये अखियाँ तो, दुःख में रो देती |

ग़र  रोने से बदल जाती, सब की तकदीरें,
तो तदबीरें अपनी, तकदीर पर ही रो देती।

बैठे -बिठाये, ग़र मिल जाती जो मंजिल, 
राहें अपने सीने पे लगे, मेलों को खो देती|

भर जाते जो सीने पे, लगे जख्म रोने से, 
तो आँखे अपने आंसुओं से, उन को धो देती   |

न जलते ग़र परवाने... अपनी शमां पर, 
तो शमां आज किसी, एक की हो लेती|

बाँट सकती जो, दुःख-दर्द अपनी औलाद के, 
एक 'माँ' सीने पे... ले के उनको सो लेती |

न होता जो गम, ग़र इस दुनियां में कोई, 
आज दुनियां सारी, हसीं ख्वाबों में खो लेती |

आज भी अच्छे इंसानों से... भरी है दुनियां, 
वरना'अकेला' बुरों से दुनियां, ये गर्क हो लेती ||
अशोक'अकेला'




28 comments:

  1. ग़र रोने से बदल जाती, सब की तकदीरें,
    तो तदबीरें अपनी, तकदीर पर ही रो देती।... बहुत ही बढ़िया

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन शायरी..
    लाजवाब शेर...
    शुक्रिया...

    ReplyDelete
  3. ग़र रोने से बदल जाती, सब की तकदीरें,
    तो तदबीरें अपनी, तकदीर पर ही रो देती।..bhaut khub...

    ReplyDelete
  4. न होता जो गम, ग़र इस दुनियां में कोई,
    आज दुनियां सारी, हसीं ख्वाबों में खो लेती |

    बहुत ही खूबसूरत शायरी...

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन रचना सर ,,
    लाजवाब शेर...
    :-)

    ReplyDelete
  6. ज़ख्म भरते नहीं... मगर ये संतोष है कि इस बुरी दुनिया को टिका कर रखने वाले, मुट्ठी भर ही सही, भले लोग अवश्य हैं वरना दुनिया तो कब की मिट गयी होती!
    उत्कृष्ट अभिव्यक्ति!
    सादर!

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन रचना सर ,खूबसूरत अभिव्यक्ति!शुक्रिया...

    ReplyDelete
  8. ग़र रोने से बदल जाती, सब की तकदीरें,
    तो तदबीरें अपनी, तकदीर पर ही रो देती।
    ....बहुत सही कहा आपने...रोने से तकदीर कभी नहीं बदल सकती..

    ReplyDelete
  9. उम्मीद है और दुनिया कायम है..

    ReplyDelete
  10. भर जाते जो सीने पे, लगे जख्म रोने से,
    तो आँखे अपने आंसुओं से, उन को धो देती |

    Gahri Baat....

    ReplyDelete
  11. आज भी अच्छे इंसानों से... भरी है दुनियां,
    वरना'अकेला' बुरों से दुनियां, ये गर्क हो लेती ||

    सकारात्मक सोच । इसी सोच पर दुनिया कायम है ।
    बहुत सुन्दर रचना के लिए बधाई अशोक जी ।

    ReplyDelete
  12. बैठे -बिठाये, ग़र मिल जाती जो मंजिल,
    राहें अपने सीने पे लगे, मेलों को खो देती ...

    बहुत ही लाजवाब अशोक जी ... गज़ब का शेर है ये ... अचानक ही इस शेर की राड आ गयी ...
    बेतुजुसुस आ गयी मंजिल अगर जेरे कदम
    दिल में मेरे जुस्तजू का होंसला रह जायगा ...

    ReplyDelete
  13. मेरे सादे लफ्ज़ों का शे'र ,और उसका मतलब आप को पसंद आया ...ये मेरे लिए फक्र की बात है ..शुक्रिया आपका !
    बदले में आपने इतना सुंदर शे'र लिखा ,जिसके अहसास तो मेने महसूस कर लिए ,पर लफ्ज़ से लफ्ज़ का मतलब समझा नही सकूंगा ...खासकर "बेतुजुसुस" का मेहरबानी करके इसका
    खुलासा करके मुझ पे अहसान फरमाएं |
    खुश रहें !
    शुक्रिया !|

    ReplyDelete
    Replies
    1. "बेतुजुसुस"= बिना मेहनत के |

      शुक्रिया ,नासवा जी !

      Delete
  14. ग़र रोने से बदल जाती, सब की तकदीरें,
    तो तदबीरें अपनी, तकदीर पर ही रो देती।

    वाह वाह! क्या बात है!! छा गये आप!

    ReplyDelete
  15. रंगोत्सव पर आपको शुभकामनायें भाई जी !

    ReplyDelete
  16. वाह!!!!!अशोक जी बहुत बढ़िया भाव अभिव्यक्ति,बेहतरीन प्रस्तुति ,...
    भाई जी,आपका फालोवर बन गया हूँ,आप भी बने मुझे खुशी होगी,..

    NEW POST...फिर से आई होली...
    NEW POST फुहार...डिस्को रंग...

    ReplyDelete
  17. आज भी अच्छे इंसानों से... भरी है दुनियां,
    वरना'अकेला' बुरों से दुनियां, ये गर्क हो लेती ||
    अच्छों को अच्छे मिलें,मिलें नीच को नीच ,

    पानी से पानी मिले ,मिले कीच से कीच .

    आप (अपना आपा )अच्छा तो जगत अच्छा .जिन खोजा तिन पाइयां गहरे पानी पैंठ .

    लीजिये एक शेर आपकी नजर होली पे ,बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला (दिग्विजयी )हो ,होली पे :

    आये कुछ अभ्र ,कुछ शराब आये ,

    उसके बाद आये ,जो अजाब आये .

    अभ्र =(अब्रक,बादल ,ए क्लाउड ,दी स्काई ) ,अजाब =ज़लज़ला ,भूकंप ,अर्थक्वेक .

    बुरा न मानो ,होली है मतवालों की टोली है ,सखियाँ बीच ठिठोली है ,अबीर गुलाल औ रोली है .....

    होली मुबराक ,होली का हुडदंग मुबारक ....

    ReplyDelete
  18. Holi ka har rang aapko mubarak ho sir, dhanyavad ki aap mere blog ke anusaran karta bane.

    ReplyDelete
  19. होली के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  20. वाह !

    आप भी कमाल करते हैं …
    बढ़िया रचना पढ़वाने के लिए आभार !

    ReplyDelete
  21. आपको सपरिवार होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  22. आप सब के स्नेह ,मान-सम्मान का बहुत-बहुत आभार!

    होली के शुभ पर्व पर आप सब को परिवार सहित बहुत बधाई और शुभकामनाएँ !
    खुश और स्वस्थ रहें!

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर प्रस्तुति. खूबसूरत तस्वीर....

    आपको सपरिवार रंगों के पर्व होलिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ......!!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. डॉ साहिबा, एक लंबे अवकाश के बाद आप की स्वस्थ उपस्थिति देख
      अच्छा लगा !आभार !
      खुश और स्वस्थ रहें!

      Delete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...