Thursday, June 13, 2013

मौसम आयेंगें.... मौसम जायेंगें......!!!


आज का मौसम देख कर परदेस में अपने देस की बहुत
याद आ रही है,देस में गर्मी से आप झुलस रहें है .और यहाँ
जनवरी का मौसम बना हुआ है ,और मैं अपने कानो पर
हेडफोन लगाये हुसैन बन्धुओं से ..मौसम आयेंगे ,मौसम
जायेंगें ...हम तुम को न भूल पायेंगें.....सुन रहा हूँ और
अपने देश के मौसम को याद करके उसका मज़ा ले रहा हूँ ....
वहां के मौसम की यादों के साथ अपने आप को बहने से
रोक नही पा रहा हूँ ,,,,,
वो सर्दी के मौसम में सुबह की धूप का मज़ा,
वो सर्दी की लम्बी रातों में लिहाफ़ में सोने का मज़ा और फिर चुस्कियां
ले ले कर गर्म -गर्म चाय पीने का मज़ा .....
और अब गर्मी की झुलसती धूप की दोपहरी का सूनापन ,
धूल भरी आँधियों के शोर में शाम की ठंडी-ठंडी हवाओं का इंतज़ार ...
साथ में ठन्डे-ठन्डे तरह-तरह के पेय को पीने की ललक ..वाह!
उसका मज़ा भी अपना ही है ......गर्मी को दूर करने के तरह-तरह
 के उपाय वाह!.....
और फिर सावन की ठंडी-ठंडी फुहारों का इंतज़ार ....सावन के गीत ,
सावन के झूले ,सावन की बारिश... आँख बंद करके छीटों से चेहरे
को भिगोना और अपने चाहने वालों की यादों में खो जाने ...का मज़ा
ही अपने देस में है ....
शायद इसी लिए परदेस में देस की बहुत याद आती है .....
वैसे भी तो हम हिन्दुस्तानी है ...भावुक होना हमारी फितरत
और दूर जा कर अपनों को याद करना ,कद्र करना ही हमारी
रगों में समाया है ....
पास रहकर हम हो जाते है लापरवाह
दूर होते ही ,पुकारते है आ तू पास आ .....
चलिए ..छोडिये ..लिखना मुझे आता नही और मैं भावुकता
में बहता जा रहा हूँ ....
बाकि की कसर मैं अपने हुसैन बन्धुओं की ये खुबसूरत
मौसमों के ऊपर गाई ग़ज़ल आप सब को सुनवा कर अपने
ज़ज्बातों को महसूस कराने की कोशिश करता हूँ....
उम्मीद करता हूँ ,,
आप का प्यार मिला तो कामयाब हो जाऊंगा |
तो सुनिए .........













 
 खुश और स्वस्थ रहें.....
 टोरंटो (कनाडा)

18 comments:

  1. kaun kahta hai likhna nhi aata aapko?? itna achchha to likhne lge hain.
    abhi 4.45 hue hain. subah hone ko hai.din me ghazal bhi sunungi. janti hun achchhi ghazal hogi. dono bahuuut achchha gate hain. inke bhajano ka koi muqabla nhi.suniyega.

    ReplyDelete
  2. आपने तो वहां बैठे बैठे ही मौसम का कविता मय चित्र सा खींच दिया है, हुसैन बंधुओं की गजल तो जैसे सोने पर सुहागा है, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. बेहद उम्दा..... वाह वाह वाह

    ReplyDelete
  4. वाह ... मेरी सबसे प्रिय गज़ल ...
    पता नहीं क्यों पर हुसैन बंधुओं का दीवाना हूं मैं ... आज तो आपने सुबह सुबह दिन बना दिया ... मज़ा आ गया ...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर .... खूबसूरत गज़ल सुनवाने के लिए आभार

    ReplyDelete
  6. मौसम तो आते जाते रहेंगे। अभी गर्मी में भी सर्दी का मज़ा लीजिये।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा कल शुक्रवार (14-06-2013) के "मौसम आयेंगें.... मौसम जायेंगें...." (चर्चा मंचःअंक-1275) पर भी होगी!
    सादर...!
    रविकर जी अभी व्यस्त हैं, इसलिए मंगलवार की चर्चा मैंने ही लगाई है।
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  8. अब की बारिश में शरारत ये मेरे साथ हुई,
    मेरा घर छोड़ दिया, शहर में बरसात हुई।

    सात समंदर पार से भी आपका स्नेह और आशीर्वाद यूं ही ब्लाग और ब्लागर्स पर बना रहे।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर - सार्थकअभिव्यक्ति .आभार .
    हम हिंदी चिट्ठाकार हैं

    ReplyDelete
  10. बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  11. आप सब ने हुसैन बंधुओं की गाई ग़ज़ल का आनंद लिया और गर्मी में
    बारिश की बौछार का मज़ा भी (दिल्ली में) अच्छा लगा .सुकून मिला
    आपकी ख़ुशी महसूस करके .....
    आभार आप सब का ....
    खुश रहें,स्वस्थ रहें !

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर। आशा है आप परदेश के सुंदर संस्मरण भी हमसे शेयर करेंगे।

    ReplyDelete
  13. Hamaare Jaipur ke hain aur ye unki behtariin rachna hai...Lajawab gaate hain aur unhen saamne baith kar sun na ek alag hi anubhav hai...

    ReplyDelete
  14. बहुत खूबसूरत , लाजवाब !

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर मनभावन रचना ...
    :-)

    ReplyDelete
  16. सच! परदेस में देस की बहुत याद आती है .....

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...