Thursday, June 27, 2013

सुकून मिलता है ....अतीत में !!!

मैं देखता हूँ ,अपने अतीत में
तूने डेरा अपना जमा रखा है   
दिल के हर टूटे हुए टुकड़े में 
तूने चेहरा अपना छुपा रखा है
---अशोक "अकेला "

सुकून मिलता है ....अतीत में !!!

ज्यों काफ़िर मुहँ से लगी छूटती नही
 ये यादों की लड़ी कभी भी टूटती नही

 कुछ अरसे के लिए हो जाता हूँ ,बेखबर
 फिर भी ये कभी मुझसे यूँ रूठती नही

 करने लगता हूँ याद बीती हुई यादें तभी
जब कभी मुझे कोई ख़ुशी सूझती नही

इन में समाई हैं मेरे सुख-दुःख की हवाएं
 जिन्हें आज की ज़हरीली हवा लूटती नही

 बिखर जाती है मेरी सोच अनेक यादों में
 वहाँ कोई भी आँख, शक से घूरती नही

 पलट के देखने दो मुझे यादों की तरफ
 चारों तरफ अब मेरी निगाह घूमती नही

 लौट के सुकून मिल जाता है 'अकेला' अतीत में
 वर्तमान में तो अब सुकून की हवा झूमती नही....


खुश रहें,स्वस्थ रहें !
कैनेडा ,टोरंटो से ....









22 comments:

  1. इन में समाई हैं मेरे सुख-दुःख की हवाएं
    जिन्हें आज की ज़हरीली हवा लूटती नही

    bahut sundar bhav ....!!
    shubhkamnayen ....!!

    ReplyDelete
  2. आपकी रचना पढ़कर वो पुराना नगमा ओंठों पर थिरक उठा, सलूजा साहब "कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन,,," !

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया प्रस्तुति!!बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  4. पुरानी यादें भी हवा के सुखद झौंको जैसी होती है, बहुत शुकून देती हैं, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. पलट के देखने दो मुझे यादों की तरफ
    चारों तरफ अब मेरी निगाह घूमती नही

    ...वाह! पुरानी यादें ही तो एक जीने का संबल होती हैं...

    ReplyDelete
  6. यादें चिपक जाती हैं उम्र के साथ ... फिर मन भी तो नहीं होता की य चली जाएं ... इनका ही एक सहारा होता है ...

    ReplyDelete
  7. बिखर जाती है मेरी सोच अनेक यादों में
    वहाँ कोई भी आँख, शक से घूरती नही

    पलट के देखने दो मुझे यादों की तरफ
    चारों तरफ अब मेरी निगाह घूमती नही

    लौट के सुकून मिल जाता है 'अकेला' अतीत में
    वर्तमान में तो अब सुकून की हवा झूमती नही....
    सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  8. भविष्य की ओर अग्रसर होते हुए वर्तमान में भूत का ही सहारा है।
    बढ़िया है जी।

    ReplyDelete
  9. वाह वाह...क्या बात है, बहुत खूब सर...यादों का खज़ाना होता ही ऐसा है जिसे चाहकर भी कोई किसी से लूट नहीं सकता। आज आपकी यह पोस्ट पढ़कर न जाने क्यूँ यह गीत याद आगया मुझे
    "आईने के सो टुकड़े करके हमने देखें है
    एक में भी तन्हा थे सो में भी अकेले हैं"

    ReplyDelete
  10. लौट के सुकून मिल जाता है'अकेला'अतीत में
    वर्तमान में तो अब सुकून की हवा झूमती नही....वाह !!! बहुत बढ़िया गजल के लिए अशोक जी बधाई,,,
    Recent post: एक हमसफर चाहिए.

    ReplyDelete
  11. यादों के सहारे बाकी ज़िंदगी बीत जाती है .... खूबसूरत गज़ल

    ReplyDelete
  12. yaado ki antheen yatra.... khubsurat abhivaykti....

    ReplyDelete
  13. कितनी खूबसूरत यादें इस कविता में सज गई हैं वो क्रोशिया याद आ रहा है माँ का जिसमें खूबसूरत फूल कपड़ों से सज जाते थे।

    ReplyDelete
  14. लौट के सुकून मिल जाता है 'अकेला' अतीत में
    वर्तमान में तो अब सुकून की हवा झूमती नही....

    हकीकत स्वीकारने पर दर्द उमडता ही है. सुंदर गज़ल.

    ReplyDelete
  15. याद वही बस दिन आते हैं,
    वर्तमान में गहराते हैं।

    ReplyDelete
  16. .. ये यादों की लड़ी कभी भी टूटती नही

    बड़ी प्यारी अभिव्यक्ति , बड़े गहरे मन की रचनाएं और यादें ..
    बधाई भाई जी !

    ReplyDelete
  17. कितनी खूबसूरत रचना है... बता नहीं सकते ! दिल को छू गयी...

    ~"यादों ने फिर महफ़िल सजाई है....
    मेरी तन्हाई और भी मुस्कुराई है....."~ :-)

    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  18. कुछ यादें हमेशा जीवन में रोशनी लाती है और सहारा बनती है.. सुन्दर भावपूर्ण रचना..

    ReplyDelete
  19. सुकून देती रचना ...बहुत खूब

    ReplyDelete
  20. बहुत सुंदर रचना
    यादें ही अकेले का सहारा हैं .... तन्हाई का किनारा हैं

    ReplyDelete
  21. आपके ब्लॉग पे अब नयी पोस्ट का पता नहीं चलता ...यही पोस्ट नज़र आई ...
    बहुत अच्छा लिखने लगे हैं आप ...अब एक किताब आ जानी चाहिए ...कहें तो किसी प्रकाशक से बात करूँ ....?

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...