Monday, May 11, 2015

वकत के साथ क्या.... नही बदलता???

अकेलेपन में चारो तरफ, सन्नाटा है ,खामोशियाँ है
साथ देने को सिर्फ, अपनों की एहसां-फ़रामोशियां हैं .....
--अशोक'अकेला'


वकत के साथ क्या.... नही बदलता???
 वक्त के साथ इंसान बदल जाता है
 वक्त के साथ ईमान बदल जाता है,
 वक्त के साथ शैतान बदल जाता है
 वक्त के साथ भगवान बदल जाता है....

 वक्त के साथ सोच बदल जाती है
 वक्त के साथ विचार बदल जाता है ,
वक्त के साथ समाज बदल जाता है
 वक्त के साथ अंदाज़ बदल जाता है....

 वक्त के साथ अपने बदल जाते हैं
 वक्त के साथ पराये बदल जाते है,
 वक्त के साथ रिश्ते बदल जाते हैं 
 वक्त के साथ चेहरे बदल जाते हैं ....

 वक्त के साथ मकान बदल जाता है
 वक्त के साथ बयाँ बदल जाता है,
 वक्त के साथ मौसम बदल जाता है
 वक्त के साथ आसमां बदल जाता है....

वक्त के साथ औकात बदल जाती है 

वक्त के साथ औलाद बदल जाती है, 
 वक्त के साथ वर्तमान बदल जाता है
 वक्त के साथ भविष्य बदल जाता है....... 

 पर..वक्त के साथ अतीत नही बदलता ??


अशोक'अकेला'


8 comments:

  1. वाह .. कितनी यथार्थ की बात बात लिख दी ... अतीत चिपक जाता है चोले के साथ और उसी के साथ जाता है ...
    आशा है आपका स्वस्थ ठीक होगा ... अपना ख्याल रखें ... बहुत शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें. कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

    ReplyDelete
  3. Sir you are yr past today with little modifications .Your present will be yr future with little modications .

    There is something immutable (unchangeable )in you and that is yr real I ,That is You.

    Write yr destiny ,surrender to Lord Krishna ,who is the cause of all causes .

    Jaishrikrishna

    ReplyDelete
  4. वाह..क्या सटीक अभिव्यक्ति है...वक़्त सब कुछ बदल देता है केवल अतीत को छोड़ कर ...

    ReplyDelete
  5. behad sundar... yatharth likhti kalam ko pranam!

    charansparsh pranam!

    ReplyDelete
  6. सच कहा अतीत नहीं बदल सकते
    आभार

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...