Sunday, April 22, 2012

हैं सबसे मधुर वो गीत ,जिन्हें हम दर्द के सुर में गाते हैं ....

जब हद्द से गुज़र जाती है खुशी ,आँसू भी छलकते आते हैं!!!

यादेँ.....१९५३ की ...उम्र सिर्फ ११ वर्ष ,खेलने ,कूदने ,खाने-पीने और पढ़ने के दिन ....
मगर गीत ऐसे पसंद ...क्यों ..पता नही ...शायद तलाश... किसी से अपनेपन की ....
तलाश ज़ारी है ....आज भी .....

आज अपनी पसंद का... ये गीत आप सब को सुनवा भी रहा हूँ और दिखा भी...
तलत साहब की मखमली आवाज़ में बक्शा ये गीत आज भी जख्मी दिलों पर 
मरहम का काम करता है जैसा मेरे बालपन में ....दुःख भरी अँधेरी रात के बाद 
आने वाली आशाओं से भरी सुबह का सन्देश देता है .....

११ साल की उम्र में भी इस गीत को सुन कर मेरा बालसुलभ मन आशाओं से 
भर जाता था ,चेहरा खुशी से खिल उठता था ..दिल में उमंगों का संचार हो 
जाता था .....आज भी सुनता हूँ तो सुकून से लबरेज़ हो जाता हूँ ......

ब्लागजगत के तनावभरे आज के माहौल में फिर इस गीत को सुना और आप को भी 
सुनाने का दिल चाह तो सुनवा रहा हूँ ......इस उम्मीद ,और इस भावना के 
साथ कि ये सब के दिल को सुकून देगा और आने वाले कल का  खुशियों भरा
और भाईचारे का सुंदर सन्देश भी ......


पहलू में पराये दर्द बसा के 
तू हंसना-हँसाना सीख ज़रा
तूफ़ान से कह दे घिर के उठे
हम प्यार के दीप जलाते हैं...  


जब गम का अँधेरा घिर आए ,
समझो के सवेरा दूर नही 
हर रात का है पैगाम यही 
तारे भी यही दौहराते हैं ..... आगे ....

वर्ष :१९५३ 
फिल्म: पतिता 
गीत: शैलेन्द्र 
संगीत: शंकर-जयकिशन 
गायक : तलत साहब 
कलाकार: देव आनंद और उषा किरण  
अगर देखने में कोई दिक्कत आ रही है ...
 तो आप यहाँ इसे सिर्फ सुन सकते हैं ...
आप सब खूब खुश और स्वस्थ रहें.....
 शुभकामनाएँ!

24 comments:

  1. बहुत सुंदर गीत. अशोक जी मज़ा आ गया. पुराने संगीत का आनन्द ही कुछ और है...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर गाना..............
    जब हद से गुजर जाती है खुशी,आँसू भी छलकते आते हैं.....

    बहुत शुक्रिया सर.
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  3. जब गम का अँधेरा घिर आए ,
    समझो के सवेरा दूर नही
    हर रात का है पैगाम यही
    तारे भी यही दौहराते हैं ...
    अशोक जी जय श्री राधे ..बहुत सुन्दर ..आनंद दाई ..उस समय के गानों के क्या कहने ..तलत साहब की धुन आवाज अलग ही थी ...
    आभार
    भ्रमर ५
    प्रतापगढ़ साहित्य प्रेमी मंच

    ReplyDelete
  4. हैं सबसे मधुर वो गीत जिन्हें ,हम दर्द के स्वर में गातें हैं .बढ़िया सुकून देती ग़ज़ल .

    ReplyDelete
  5. वाह ... मज़ा ही आ गया .. सच में तलत साहब की मखमली आवाज़ का जादू चल गया आज ...

    ReplyDelete
  6. यह गीत मुझे भी पसंद है।
    शुक्रिया, इसे सुनाने के लिए।

    ReplyDelete
  7. इन गीतों का माधुर्य आज भी है... कम उम्र से कोई ख़ास पसंद व्यक्तित्व का ख़ास पहलू है

    ReplyDelete
  8. तलत की आवाज़ सुने अर्सा बीत जाता है । आज फिर से सुनकर मज़ा आ गया । आभार ।

    ReplyDelete
  9. सीधे साधे शब्द, गहरे अर्थ।

    ReplyDelete
  10. बढ़िया रचना!
    पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  11. बेहतरीन गाना है सर जी...........गाना गहरा अर्थ लिए हुए है। आप पसंद बेहद पसंद आई। शेर भी पसंद आया।

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर वाह!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 23-04-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-858 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर वाह!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 23-04-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-858 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  14. मेरा बहुत ही पसंदीदा गीत सुनवाने का बहुत-बहुत आभार अशोक जी ! आजकल इतने मधुर गीत और कहीं तो सुनने के लिये मिलते ही नहीं हैं ! धन्यवाद आपका !

    ReplyDelete
  15. बहुत सुंदर गाना..........धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर गीत आपने सुनवाया .... 1953 मेरे लिए खास है :):) जन्म हुआ था मेरा तब ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. १९५३ की ये मेरी पसंद ....बहुत स्नेह के साथ
      आपको भेंट एक बड़े भाई की तरफ़ से ....
      खुश और स्वस्थ रहें!

      Delete
  17. bahut sundar v karnpriy geet-sangeet sunvaya hai aapne .aabhar

    ReplyDelete
  18. बहुत प्यारा गीत सुनवाया है |
    आशा

    ReplyDelete
  19. बहुत खूबसूरत गीत ....

    ReplyDelete
  20. तलत साहब का गाया ..और देव साहब पर फिल्माया ...
    फिल्म पतिता का ये सदाबहार गीत आपको पसंद आया ...
    आप को सुकून में पाकर ..मुझे भी बहुत सुकून आया ||
    शुक्रिया !
    खुश रहें!

    ReplyDelete
  21. गहरे भाववाले गीत है
    बहुत बढ़िया गीत ...

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...