Sunday, April 29, 2012

मैं तो...वज़ूद अपना मिटाता रहा !!!
















कुछ यादेँ हैं पास मेरे... 
उन्ही को मैं याद करता हूँ 
साधारण से हैं शब्द मेरे.. 
उन्ही में मैं बात करता हूँ||  

---अकेला

दिल अपना जलाता रहा 
उनको मैं बहलाता रहा

जब भी रूठा मुझसे 
मैं उसको मनाता रहा 

खुश हो जाये वो मुझसे 
खुद को मैं रुलाता रहा 

हो नो जाये अनहोनी कहीं 
सोच उम्र-भर घबराता रहा 

सो जाये वो सुकून से 
अपने को जगाता रहा

कभी तडपा जो दिल मेरा 
प्यार से उसको सहलाता रहा 

लाखों बना के बहाने 
दिल को बहकाता रहा 

उसको आ जाये सुकून 
दिल अपना तड़पाता रहा

दूर से दिखा के मंजिल 
वो उम्र-भर भटकाता रहा

बढ़ के लगाया गले उसको 
वो दूर मुझको हटाता रहा

खुशी  में उसकी, मैं तो 
वज़ूद अपना मिटाता रहा 
   
फिर भी हुआ वो न मेरा 
लाख 'अकेला 'मैं समझाता रहा ||


25 comments:

  1. कहाँ साध पाये जमाने की मुश्किल,
    हमें आज अपनी भी सुध ही कहाँ है।

    ReplyDelete
  2. बढ़ के लगाया गले उसको
    वो दूर मुझको हटाता रहा

    खुशी में उसकी, मैं तो
    वज़ूद अपना मिटाता रहा ... यही हर कदम पे होता रहा

    ReplyDelete
  3. पार्क में मॉर्निंग वॉक में 'अकेला' ही सही है ।
    बढ़िया ग़ज़ल ।

    ReplyDelete
  4. दूर से दिखा के मंजिल
    वो उम्र-भर भटकाता रहा

    बढ़ के लगाया गले उसको
    वो दूर मुझको हटाता रहा

    वाह.....

    बहुत बढ़िया सर.

    लाजवाब!!!

    ReplyDelete
  5. पार्क में मॉर्निंग वॉक में 'अकेला' ही सही है ।
    बढ़िया ग़ज़ल ।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर वाह!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 30-04-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-865 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  7. उसको आ जाये सुकून
    दिल अपना तड़पाता रहा
    .........bahut khoobsoorat gazal...

    ReplyDelete
  8. दूर से दिखा के मंजिल
    वो उम्र-भर भटकाता रहा
    दादा छोटी बहर की फूंकी हुई ग़ज़ल है .
    कहता है फूंक फूंक ग़ज़लें /शायर दुनिया का जला हुआ / ,उसके जैसा चेहरा देखा /एक पीला तोता हरा हुआ /आंसू सूखा कहकहा हुआ /पानी सूखा तो हवा हुआ ....................

    ReplyDelete
  9. लाखों बना के बहाने
    दिल को बहकाता रहा
    यादों के shole हर दम दहकाता रहा .कृपया यहाँ भी पधारें -
    परीक्षा से पहले तमाम रात जागकर पढने का मतलबhttp://veerubhai1947.blogspot.in/
    रविवार, 29 अप्रैल 2012

    महिलाओं में यौनानद शिखर की और ले जाने वाला G-spot मिला

    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    शोध की खिड़की प्रत्यारोपित अंगों का पुनर चक्रण

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/शुक्रिया .
    आरोग्य की खिड़की

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    ReplyDelete
  10. क्या बात है ! सरल शब्दों का माझी ही उलझी भंवर को पार करने की सामर्थ्य रखता है ,,,बहुत सुन्दर ,परिष्कृत सृजन का मखमली क्षितिज दर्शनीय है ..

    ReplyDelete
  11. बढ़िया ग़ज़ल...!

    ReplyDelete
  12. खुश हो जाये वो मुझसे
    खुद को मैं रुलाता रहा

    हो नो जाये अनहोनी कहीं
    सोच उम्र-भर घबराता रहा

    सो जाये वो सुकून से
    अपने को जगाता रहा

    यादों को दिल में समेटे
    मैं गजल कहता रहा .... बहुत खूबसूरत गजल

    ReplyDelete
  13. सो जाये वो सुकून से
    अपने को जगाता रहा

    बहुत खूब

    ReplyDelete
  14. किसी एक पंक्ति को चुनकर यह कह पाना की बहुत अच्छा लिखा है आपने, बहुत मुश्किल है क्यूंकि हर एक पंक्ति ही यहाँ बहुत खूबसूरत है....बहुत खूब...

    ReplyDelete
  15. उसको आ जाये सुकून
    दिल अपना तड़पाता रहा

    दूर से दिखा के मंजिल
    वो उम्र-भर भटकाता रहा.

    सुंदर गज़ल के लिये बधाई..

    ReplyDelete
  16. खुशी में उसकी, मैं तो
    वज़ूद अपना मिटाता रहा

    फिर भी हुआ वो न मेरा
    लाख 'अकेला 'मैं समझाता रहा ||
    मन को छूती हुई पंक्तियां ... आपका आभार बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिए ।

    ReplyDelete
  17. कल 02/05/2012 को आपके ब्‍लॉग की प्रथम पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    ... '' स्‍मृति की एक बूंद मेरे काँधे पे '' ...

    ReplyDelete
  18. कुछ यादेँ हैं पास मेरे...
    उन्ही को मैं याद करता हूँ
    साधारण से हैं शब्द मेरे..
    उन्ही में मैं बात करता हूँ||..शब्दों की अनवरत खुबसूरत अभिवयक्ति...... .

    ReplyDelete
  19. मन की पीड़ा की गहरी अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  20. बहुत ही सारगर्भित रचना । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  21. गहन ...बहुत सुंदर मन के भाव .....
    शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  22. बहुत खूब .. हर शेर जीवन के ताप से निकला हुवा लग रहा है ...

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...