Saturday, November 24, 2012

सुना है ! कल रात मर गया वो.......


















न जाने कौन सा ज़हर है इन फिज़ाओं में 
ख़ुद से भी ऐतबार.उठ गया है अब मेरा ........
...अकेला
मरने वाले के साथ , कौन मरता है 
कल दिन में तो , अच्छा-भला था 
दिल में था कितने ...जख्म लिए वो 
ये गिनती भला...आज कौन करता है |

चलो अच्छा हुआ , मर गया वो......

जिन्दगी भर किन्ही ,सोचों में डूबा रहा 
अच्छा हुआ ...आज मर के तर गया वो
जिन्दगी भर , तिल-तिल जलता रहा 
अच्छा हुआ ...आज पूरा जल गया वो 

चलो अच्छा हुआ , मर गया वो.....

चलो अब , खत्म हुई मुलाकातें 
यहाँ पर जितने मुँह ...उतनी बातें
बहुत पहले से ही था , मर गया वो 
जिन्दगी से जो ...था डर गया वो 

चलो अच्छा हुआ , मर गया वो.....

जिन्दगी जी उसने , जैसे जमीं हो बंजर 
पीठ अपनी में ...लेके  घोंपा  हुआ वो खंजर 
जीते-जी हर , अपने से डर गया था वो 
सुना है कि,  कल रात मर गया वो ......

चलो अच्छा हुआ ,मर गया वो ...!!!
अशोक"अकेला"



40 comments:

  1. जिन्दगी जी उसने , जैसे जमीं हो बंजर
    पीठ अपनी में,लेके भोंका हुआ वो खंजर,,,

    बहुत सुंदर भावपूर्ण उत्कृष्ट रचना,,,,

    recent post : प्यार न भूले,,,

    ReplyDelete
  2. मृत्यु का दूसरा नाम मुक्ति है .
    मार्मिक प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  3. जीते-जी हर , अपने से डर गया था वो
    सुना है कि, कल रात मर गया वो ......
    बेहतरीन प्रस्‍तुति
    आभार आपका

    ReplyDelete
  4. मृत्यु ही जीवन का असली सत्य है...
    मार्मिक प्रस्तुति...

    मेरी नयी पोस्ट को भी जरूर पढ़े

    ReplyDelete
  5. सबका अपना सपना जीवन,
    सबकी फिर भी मृत्यु अकेली..

    ReplyDelete
  6. दिल को छू गयी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  7. अपने अन्दर कई अनछुए जज्बात को समेटे बहुत ही सुन्दर रचना। वाकई काफी हद तक सच भी है। मरने के बाद कौन किसको याद रखता है। जीते जी कहते हैं तुम जियो हजारों साल ,और मर जाये तो कहेंगे ''चलो अच्छा हुआ , मर गया वो......

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर और गहन रचना....
    दिल को गहरे छू गयी और व्यथित भी कर गयी...
    सादर

    अनु

    ReplyDelete
  9. mrutyu ke pahle ki uski jijivisha ko sundar tareeke se ukera hai aapne...behtreen rachna.

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (25-11-2012) के चर्चा मंच-1060 (क्या ब्लॉगिंग को सीरियसली लेना चाहिए) पर भी होगी!
    सूचनार्थ...!

    ReplyDelete

  11. अशोक भाई सच यही है आदमी ज़िन्दगी जी लेता है फिर सब कुछ रिहर्सल रह जाता है क्या जीना क्या

    मरना .

    ReplyDelete

  12. अशोक भाई सच यही है आदमी ज़िन्दगी जी लेता है फिर सब कुछ रिहर्सल रह जाता है क्या जीना क्या

    मरना .

    ReplyDelete
  13. मृत्यु ही असली मुक्ति है ... जीवन में तो अनगिनत कष्ट हैं .... मन को छू लेने वाली रचना

    ReplyDelete
  14. इतने कस्टो से जी रहा था वो..
    चलो अच्छा हुआ मर गया वो..
    संवेदनशील भाव लिए
    मन को छू लेने वाली रचना...

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ संगीता जी
      @रीना जी

      आप का बहुत-बहुत आभार!

      Delete
  15. जिन्दगी जी उसने , जैसे जमीं हो बंजर
    पीठ अपनी में ...लेके भोंका हुआ वो खंजर
    जीते-जी हर , अपने से डर गया था वो
    सुना है कि, कल रात मर गया वो ......

    ....बहुत मर्मस्पर्शी और भावपूर्ण रचना...बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  16. हर दिन, हर पल.... किस तरह इंसान जीता है, मरता है....
    हृदयस्पर्शी रचना.....
    ~सादर !!!

    ReplyDelete
  17. दिलचस्प ...
    चलो अच्छा हुआ मर गया वो.....

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर अभिव्‍यक्ति

    ReplyDelete
  19. "जिन्दगी भर किन्ही ,सोचों में डूबा रहा
    अच्छा हुआ ...आज मर के तर गया वो"

    मर मर के जीने से अच्छा है जिंदादिली से मर जाना! बहुत ही मर्मस्पर्शी रचना!

    ReplyDelete
  20. गहरे अहसास ....मन को भीतर तक छू गई आपकी ये रचना ...सादर

    ReplyDelete
  21. उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति.....सशक्त रचना......

    ReplyDelete
  22. आपकी यादें अब ज़माने के सामने आ चुकी हैं। सभी भारतवासियों का ब्लॉग ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड '' पर आज का ब्लॉग परिचय है ''यादें '' कैसे भूल जाऊं तेरी यादो को, जिन्हे याद करने से तू याद आए॥


    इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड

    ReplyDelete
  23. bhabuk karti sundar rachna ---Pranaam !

    ReplyDelete
  24. आमिर भाई ,आपने अपने दिल की कर के मानी ...बहुत बचना चाह आपकी इस फराकदिली से जिसका असलियत में
    मैं हक़दार भी नही पर .....क्या कहूँ ...कैसे कहूँ मेरे पास लफ्ज़ नही ....आपके प्यार,स्नेह और मान-सम्मान के बदले में ?
    मैंने इससे पहले अभी आज ही आपको कुछ लिखा था .......कौन सुनना चाहेगा किसीके ..........खैर ....अगर आप इसमें
    राज़ी और खुश हैं ...तो मैं आप के इस प्यार के ज़स्बे को अपने दिल से कबूल करता हूँ |
    आपकी हर आरजू पूरी हो और आप सेहतमंद रहें ! यह मेरी दुआ है ....आमीन !

    ReplyDelete

  25. चलो अच्छा हुआ , मर गया वो.....

    चलो अब , खत्म हुई मुलाकातें
    यहाँ पर जितने मुँह ...उतनी बातें
    बहुत पहले से ही था , मर गया वो
    जिन्दगी से जो ...था डर गया वो

    खंजर घोंपा जाता है भाई साहब .भोंक ता मनीष तिवारी सा मानुष है मंत्री पद पाने के बाद भी ढोल बजाता

    है बान हारे की बान न जाए ,चाहे मंत्री ही बन जाए .आपकी सहृदय टिप्पणियाँ हमारी जान हैं .लेखन की

    शान हैं .

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया वीरू भाई जी ,गलती ठीक करवाने के लिए .....बहुत कुछ सीख रहा हूँ आपसे....ऐसे ही सिखाते रहें |
      आभार!

      Delete
  26. बड़े थे दर्द सहे जमाने के उसने
    जख्मों संग अश्क बहाए उसने
    आज उठा जो जनाजा उसका
    बस दुआ में हाथ उठाये हमने .....!!


    कृपया अपना पता समस कर दें ताकि आपको पत्रिका जल्द भेज दूँ ....!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. ठीक हीर जी.....
      मैं भेज रहा हूँ ...शुक्रिया !

      Delete
  27. बहुत दुखद और मार्मिक लेकिन सच्चाई के बहुत करीब रचना है अशोक जी...

    नीरज

    ReplyDelete
  28. .शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का .थकाए रहिये ,खपाए रहिये दिन भर अपने आप को नींद खुद बा खुद आयेगी ,खाब भी लायेगी .

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ
    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    शुक्रवार, 30 नवम्बर 2012
    जलवायु परिवर्तन की आहट देख सके तो देख

    ReplyDelete
    Replies
    1. ठीक है वीरू भाई जी .....
      धन्यवाद्!

      Delete
  29. अपने कीमती समय में! से कुछ समय मेरे ब्लॉग पर बिताने के लिए ....
    आप सब का बहुत-बहुत आभार !
    सब खुश और स्वस्थ रहें!

    ReplyDelete
  30. मर्म स्पर्शीय ... पर मरने की बात क्यों ...
    जीने की आस जरूरी है दूसरों के लिए ही ...

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...