Sunday, September 18, 2011

अपनी किस्मत!!! ही कुछ ऐसी थी के ; दिल टूट गया ....


यादें ... अपनी गुज़री यादों के      
झरोखे से !!!

मेरे संगीत प्रेमियों को मेरा
प्यार भरा नमस्कार ......
आइए, हम संगीत की 
महफ़िल  सजाते हैं| 
अपना और सुननें  वालों 
का दिल बहलाते हैं ...

वो तेरे प्यार का ग़म ,
इक बहाना था सनम 

मुकेश जी इस गीत में न जाने 
कितने टूटे दिलों की दास्तान 
बयां कर रहे है ....
अपनी दर्द भरी आवाज़ में ....

यह भूत, वर्तमान और भविष्यकाल के टूटे 
दिलों की आवाज़ थी, है और होगी ....???
आइए हम सब मिल के सुनतें हैं ...
और ढूंढते है अपने-अपने दिल की
आवाज़....
अभी पिछले महीने २७ अगस्त को 
मुकेश जी की पुण्य तिथि थी ....
हम सब की ओर से एक विन्रम 
श्रदांजलि.....
मुकेश जी 













फिल्म: My Love
 वर्ष: १९७०
 संगीतकार : दान सिंह जी
 गीतकार: आनन्द बक्शी जी
स्वर: मुकेश जी
 पर्दे पर : शशि कपूर जी
 सह-नायिका : शर्मीला टेगोर जी

और अंत में :-
एक प्यार देने वाला शक्स
हर दर्द की दवा होता है, 
पर ऐसे दर्द की दवा कहीं नही
जो प्यार करने वाला देता है ....

16 comments:

  1. वाह ..! मुकेश जी की दर्द भरी बात मज़ा गया

    ReplyDelete
  2. अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी कि दिल टूट गया।

    ReplyDelete
  3. वैसे तो इस तरह के दर्द भरे गाने एक खास माहौल और पलों में ही अच्छे लगते हैं । लेकिन मुकेश जी की आवाज़ में ऐसा जादू था की उन्हें किसी भी वक्त सुना जा सकता है ।
    आभार इस प्रस्तुति के लिए ।

    ReplyDelete
  4. मुकेश जी को नमन...सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  5. मुकेश जी के बेहतरीन गीतों में से एक है यह गीत. इतना सुंदर गीत सुनवाने के लिये शुक्रिया. यह गीत बाँसुरी पर भी बहुत खूब बजता है.

    ReplyDelete
  6. हिंदी फिल्मी गीतों में नीरज जी के गीतों ने साहित्यिक स्तर के साथ कभी समझौता नहीं किया.'नई उमर की नई फसल 'का मुकेश जी द्वारा गाया गीत -देखती ही रहो आज दर्पण न तुम,प्यार का ये महूरत बदल जायेगा सुनाने का आग्रह है.इसकी शब्द रचना पर भूमिका के साथ प्रस्तुति हो तो क्या खूब रहेगा.

    ReplyDelete
  7. एक प्यार देने वाला शक्स
    हर दर्द की दवा होता है,
    पर ऐसे दर्द की दवा कहीं नही
    जो प्यार करने वाला देता है ....
    बहुत खूब !गीत भी ज़ज्बात भी .गुरुदेव आप भी !आपका ममत्व भी .

    ReplyDelete
  8. मुकेश जी का ये गाना पसंद आया ! गाना सुनवाने के लिए आपको धन्यवाद!

    ReplyDelete
  9. वाह ... वो तेरे प्यार का गम ...
    मुकेश जी मेरे पसंदीदा गायकों में से एक हैं .. शुक्रिया इस गीत के लिए ...

    ReplyDelete
  10. अशोक भाई एक तरफ से पकड़ते हैं वो आईना जो कोंग्रेस को दिखाया जाता है .जै अशोक भाई .फलो -फूलो आशीषों हम बच्चों को .

    ReplyDelete
  11. शुक्रिया अशोक भाई !

    ReplyDelete
  12. आप सब के मान-सम्मान और प्यार देने के लिए .....???सब पराये शब्द हैं !
    आप सब खुश और स्वस्थ रहें !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  13. दानसिंह ने गिनी चुनी फिल्मों में संगीत दिया मगर वही उन्हें अमर कर गया। दानसिंह जयपुर में रहे। उनसे एकाध बार रूबरू भी हुआ। हमारे मित्र ईशमधु तलवार इस गीत के उन बंदों को भी सुनाते हैं जिनकी रिकॉर्डिंग नहीं हुई।
    कभी याद दिलाएं, आपको भेजूंगा।

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...