Friday, May 18, 2012

मुसाफिर चलते-चलते थक गया है ......

सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है!!

आजकल पोस्टें इतनी भावुक और भारी-भरकम 
पोस्ट हो रहीं हैं कि इनमे एक छोटे से ब्रेक की
जरूरत महसूस हो रही है | इस लिए आप के 
वास्ते ये गज़ल ले कर आया हूँ |
जनाब गुलाम अली साहब की ग़ज़लें सुन कर 
दिल की चोटें या तो हरी हो जाती हैं या फिर 
दिल को एक मीठा सा, दर्द से भरा....सुकून सा 
मिलता है | अब ये आप के उपर है ...
आप के हिस्से क्या आता है .......?

यादोँ में रची-बसी इस मेरी पसंद को .....
ज़नाब गुलाम अली साहब की रूहानी और 
दिलकश आवाज़ में ,अंदाज़ में ........
मेरे साथ आप भी ...महसूस कीजिये !!!

थकने का एहसास ........सोने के बाद का ...  सन्नाटा ....
हवाओं का शोर ....,दिलों के फासले 
जाने का दुःख ......और लंबा सफ़र !!!

मुसाफ़िर चलते -चलते थक गया है 
सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है.....

मकां के सब मकीं सोये पड़े हैं
हवा का शोर मुझसे कह रहा है 

मुसाफ़िर चलते -चलते थक गया है .....

वो मेरे सामने बैठा  है लेकिन
दिलों के बीच कितना फ़ासला है

 मुसाफ़िर चलते -चलते थक गया है .....

जिसे मिलने तुम आए हो यहाँ पर
वो कब का इस मकां से जा चूका है 

मुसाफ़िर चलते -चलते थक गया है 
सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है.......
वो हसीं लम्हें...मेरी यादोँ के .....



अशोक सलूजा 

14 comments:

  1. बहुत खूब, सच है, सफर न जाने कितना पड़ा है।

    ReplyDelete
  2. मकां के सब मकीं सोये पड़े हैं
    हवा का शोर मुझसे कह रहा है
    ............... इस कदर सब थक गए हैं , बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  3. मुसाफ़िर चलते -चलते थक गया है
    सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है....सही कहा..सफर अभी लम्बा है .बहुत सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  4. सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है.....

    मकां के सब मकीं सोये पड़े हैं
    हवा का शोर मुझसे कह रहा है
    वाह ... बहुत खूब .. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  5. गुलाम अली साहब को सुन कर दूर हो जाती है हर थकन........

    सुंदर पोस्ट
    शुक्रिया सर

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत गजल चुनी है ...आभार

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    लिंक आपका है यहीं, मगर आपको खोजना पड़ेगा!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  8. सुंदर ग़ज़ल ....!!
    शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  9. वाह मज़ा आ गया सुन कर ....
    तस्वीर में आप हैं क्या ....?

    ReplyDelete
    Replies
    1. :-) जी बाएं मैं ही हूँ .....
      शुक्रिया !

      Delete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...