ये हर उस देशवासी की लड़ाई है ,भ्रष्टाचार के खिलाफ़
जो अपने देश को , भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराना
चाहता है |
मैं भी उन में से एक हूँ ,और मेरे जैसे भी बहुत हैं...
जैसा की मैंने हमेशा माना ,कि मेरे पास शब्दों की
कमी है ,पर मेरी ये भावनाएं हैं और बहुत से एहसास हैं |
जिन्हें मैं इस 'गीत' के द्वारा आप तक पंहुचाना और
महसूस कराना चाहता हूँ |
यही भावनाएं ,एहसास आप,मेरे और हम सब भारतवासियों
के भी होंगें ,इसका मुझे पक्का और अटल विश्वास है |
हम सब भारतवासी अपने भारत से अटूट प्रेम करतें हैं |
तो आइये सुनते हैं ,वो गीत जो हमारी खून भरी रगो में
एक इन्कलाब पैदा कर देगा ...जिसकी हम सब को बहुत
ज़रूरत है ....
Rafi Ji |
वतन की राह ,हमें वतन; के नौजवान शहीद हो ...
वर्ष :1948
फिल्म: शहीद
पर्दे पर: दलीप कुमार और साथी
स्वर: रफ़ी और साथी
संगीतकार: गुलाम हैदर
गीतकार: कमर ज़लालाबादी
सहकलाकार: कामिनी कौशल
शुभकामनाएँ आप सब को ...जय भारत !
jai hind jai bharat
ReplyDeleteदेश प्रेम के भाव हम सबके मन में सदैव बने रहें ....... यह गीत बहुत पसंद है .....आभार
ReplyDeleteाइसे प्रेरक गीत लिखने वाले अब न तो लेखक रहे और न ही कोई नेता हैं\ लोग दिशाहीन से भटक रहे हैं ऐर दिशा दिखाने वाले सत्ता सुख के लिये आतंक की राह पर चलने को तैयार बैठे हैं\ बहुत सुन्दर गीत है। धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत ही प्रेरणादायी गीत है। जय हिंद !
ReplyDeleteनहीं अशोक जी , सब के नहीं , कुछ के ही अहसास बचे हैं । तभी तो देश भ्रष्टाचार में डूबा है ।
ReplyDeleteलेकिन सही याद दिलाया है ।
बड़ा ही अच्छा लगता है यह गीत।
ReplyDeleteइस गीत की तो बात ही निराली है......
ReplyDeleteबहुत अच्छा है ये देश भक्ति का गीत
ReplyDeleteबिल्कुल समय के अनुकूल...
ReplyDeleteगीत बहुत पसंद है प्रेरणादायी गीत
ReplyDeleteजय भारत ... बहुत पसंदीदा गीत है मेरा ... धन्यवाद आपका ..इसे पुनः देखा .. आपके ब्लॉग में आ कर
ReplyDeleteye geet aaj bhi josh bahr deta hai
ReplyDeleteaabhar
बहुत सुन्दर गीत और देश के लोगों को जागृत करती खुबसूरत पोस्ट |
ReplyDeleteहम साथ साथ हैं |
जय हिंद |
यादें में हिंदी फ़िल्मी गीतों के ऐसे गीत सुना कर / दिखा कर अंतर्मन को आनंदित कर दिया अपने.पुरानी पोस्ट में जाकर चाँद फिर निकला, न हँसो हमपे ज़माने के हैं ठुकराए हुए जैसे अनमोल गीतों का रसास्वादन करते रहता हूँ.हिया जरत रहत दिन रैन तो मेल से ही मिल गया था .प्रत्युत्तर में मैंने मेल किया था एक बार चेक कर लेंगे.
ReplyDeleteJai Hind jai Bharat sir ....!Ye Geet mujhe bhi bahut pasand hai.
ReplyDeleteLajawaab geet ... Rafi ji ki aawaaz dil ko hilaa deti hai ... aasha hai jaldi hi vo samay aayga jab bhaarat sach mein in buraaiyon se chutkaara paayga ...
ReplyDeleteआप तो हमारे संत -ब्लोगिये हैं सरकार ,संतों को डिग्री की कहाँ दरकार .कबीरा कुछ न बन जाना तजके मान गुमान .
ReplyDeleteइस शहीदाना ज़ज्बे को सलाम .शहीद का गीत ऐसे मौकों पर बजे तो अच्छा लगता है ,जो फिज़ा आज है उसमे ऐसे गीतों की ज़रुरत है .चुनावी फिज़ा इन गीतों को भी खूब भुनाती है .आभार आपका .आखिर करते करते हम भी आपकी हित लिस्ट में आ ही गए ,आपका लाड दुलार पा ही गए .
आप सब को ये गीत सुन कर खुशी हासिल हुई ,और मुझे आप को खुश कर के खुशी हुई | मैं अपने मकसद में कामयाब हुआ |
ReplyDeleteआप सब के यहा आने का बहुत-बहुत शुक्रिया |
आप सब खुश और स्वस्थ रहें |
बचपन में स्कूल की तरफ से 'शहीद' फिल्म बच्चों को दिखलाई गई थी.
ReplyDeleteयह गाना सुनकर मन में हमेशा जोश भर जाता है.
गाना सुनवाने के लिए बहुत बहुत आभार,यार चाचू.