Sunday, July 17, 2011

रफ़ी साहिब की पुकार ... सावन के महीने में ...?


ये पिछली पोस्ट का दूसरा हिस्सा ...
खुशनुमां माहौल में ...
मुझे दुःख है ...इसका वीडियो इसके गीत
जैसा अच्छा नही ....मज़बूरी है ...

पर्दे पर देव आनंद साहिब की जुबानी,अपनी मस्त
अठखेलियों के साथ ,एक शराबी के अभिनय  में!
ये पूरा गीत एक शराबी के खुशनुमां मूड में ...

इस गीत को शब्द दिए :राजेन्द्र कृष्ण जी ने
संगीत से सजाया : मदन मोहन जी ने
स्वर दिया : रफ़ी साहिब ने
फिल्म : शराबी
वर्ष : १९६४
तो आयें मिल के सुनते हैं ...हम सब !



12 comments:

  1. रफी,मदन मोहन,राजेंद्र कृष्ण और देव साहब का बेहतरीन काम्बिनेशन. वाह मजा आ गया.
    जिस दिन की शुरुवात सुरीले और नशीले अंदाज में हो वह दिन निश्चित ही मस्ती भरा होगा.

    ReplyDelete
  2. बड़े भाई , कहाँ कहाँ से ढूंढ कर लाते हो .
    यह गाना भी कभी नहीं सुना .
    लेकिन आज सुनकर अच्छा लगा . आभार .

    ReplyDelete
  3. शब्द-शब्द संवेदना भरा मधुर गाना है.. अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  4. बड़ी पुरानी यादें बापस आ गयीं ... आभार आपका !

    ReplyDelete
  5. वाह! क्या मस्त मस्त गीत पेश किया है आपने यार चाचू.
    लगता है आजकल मस्ती छाई हुई है आपपर.

    ReplyDelete
  6. क्या अशोक भाई इन दिनों सागर (मध्य प्रदेश ,सागर विश्व विद्यालय )में पढ़ते थे हम वहीँ देखी थी ये पिक्चर .अतीत लिए चलते हैं आप सबका .अच्छी बात नहीं है .

    ReplyDelete
  7. बहुत ही बढि़या ... आभार ।

    ReplyDelete
  8. बहुत खूब ... क्या बात है सर ... गज़ब का गीत ... रफ़ी जी की आवाज़ ... और सावन के महीने में ... सच में थोड़ी सी ही तो पी है ...

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...