Saturday, February 19, 2011

समय बड़ा बलवान !...समय चक्र ...



जब भी हुआ उदास, तुम याद आते चले गये
दिला के याद गुजरे हसीं पल, रुलाते चले गये॥अशोक "अकेला"

समय बड़ा बलवान !
बचपन से अपने बुजुर्गो के मुहं से सुनते आए,फिर स्कूल में पढ़ा  ,आपसी बात-चीत में सुनाई पड़ता रहा ओर अब अपनी जिन्दगी में इसके उतार-चढ़ाव  को एक अरसे से महसूस करते आ रहें हैं |
आख़िर समय हे क्या ?इसकी क्या शक्ल है ?ओर यह हमें किस रूप में मिलता है ,ओर इसका हमारे जीवन से क्या सरोकार है ओर कितना है?समय बडा बलवान! क्यों कि इसके पास एक चक्र हे जिसको समय का चक्र कहते हें ओर यह हर समय घूमता रहता हे| दिन-रात कभी रुकता नही ओर न इसको कोई रोक सकता है ,न पकड़ सकता है ,बस इसका काम है चलना ओर यह चलता रहता है | यह कितना बडा चक्र है, किसी को नही पता, बस हमारे समझने के लिए इतना समझना काफी है, की यह उतना ही बडा है जितनी हमारी हर एक की अपनी जिन्दगी ||
ओर इसके अपने चक्र मैं सिर्फ़ दो पडाव हैं एक सुख का और एक दुःख का,  इन दो पडावो के बीच कई छोटे छोटे पडाव है ,जैसे दो बड़े स्टेशनों के बीच कई छोटे छोटे स्टेशन होते हैं |
या यू समझे कि जैसे एक साइकल के पहिये मैं कई स्टील कि तीलियां होती है | हमें अपना जीवन इसी समय चक्र मैं  गुजारना होता है,क्यों कि  समय चक्र हमेशा चलता रहता है| ,इस लिए जब हम अपनी जिन्दगी की गाड़ी में  सफर करते हैं तो  चलते-चलते चक्र का अच्छा पड़ाव या कोई अच्छा स्टेशन हमारे सामने आ जाता है,जहां हमें सब सुख सुविधांए ,खाना-पीना अच्छा मिलता है , तो वो हमारा अच्छा समय कहलाता है जब तक वो चलते-चलते किसी छोटे से स्टेशन पर नहीं पहुंच जाता ,जहां सुख-सुविधाओं का आभाव है तो वो हमारा बुरा  पडाव,या बुरा समय कहलाता है ,और फिर अच्छा पडाव आने तक बुरा समय कहलाता है बस इसी तरह ये जीवन का चक्र समय चक्र के साथ अच्छे बुरे समय की इंतजार में बीत जाता है,और फिर एक दिन आप अपने स्टेशन पर पहुच जाते हैं | जहां आप के जीवन का सफर खत्म हो जाता है| बस अब आप के लिए सब कुछ चिंता मुक्त और भय मुक्त और पीछे रह जाता समय का चक्र जो कभी रुकता नही पर आप से पीछे वालो के लिए जिन के स्टेशन अभी आने बाकी  है| उनके सुख-दुःख का सफर ,समय चक्र  चलता रेहता है ...
और तब तक चलता रहगा जब तक उनका स्टेशन नही आ जाता ....समय बडा बलवान ---अशोक'अकेला'


6 comments:

  1. wahhh sir real life experiance
    http://tlmomblog.blogspot.com

    best hindi motivation blog

    ReplyDelete
  2. Thank you sir , ur essay helped me A lot .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mujhe samay chakra ko 1year back lena hai koi upay hay to batao mahadev se mila do

      Delete
    2. आभार जी
      है एक उपाय,जिसे मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूँ।
      वो है 'यादें'अतीत की सुहानी यादों का सफ़र... जितने साल मर्ज़ी पीछे जाओ।में तो अपने बचपन की अक्सर सैर करता हूँ...☺ शुभकामनाएं💐💐👍

      Delete
  3. its so good and easy to understand
    thank you

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...