Wednesday, April 18, 2012

यादों का हसीं कारवाँ....!!!


मीठी यादोँ की याद 
सुहाना काम करती है ,
गुज़रे गुनाहों की याद 
बड़ा परेशान करती है |
--अकेला 

फिर भी .....
यादेँ ...!!! याद करना ज़रूरी हैं...?

यादेँ किसके लिए ....?
यादेँ दिमाग सक्रिय रखने के लिए
यादेँ जिन्दा रहने के लिए
यादेँ मुस्कराने के लिए
यादेँ पछताने के लिए
यादेँ टकराने के लिए
यादेँ दिल बहलाने के लिए
यादेँ रिश्ते निबाहने के लिए
यादेँ वक्त बिताने के लिए
यादेँ आँसू बहाने के लिए
यादेँ रुलाने के लिए....
यादेँ कैसी-कैसी ...?
यादेँ चाही ,यादेँ अनचाही
यादेँ पूरी ,यादेँ अधूरी
यादेँ अच्छी ,यादेँ बुरी
यादेँ सुखी ,यादेँ दुखी
यादेँ हसीन,यादें खुशगवार
यादेँ गमगीन ,यादें बेकार....
यादेँ किस किस की ...?
यादेँ चहकने की ,यादें बहकने की
यादेँ बिदकने की. यादेँ सिसकने की
यादें रूठने की ,यादेँ मनाने की
यादें रोने की,यादें सोने की
यादें गर्मी की, यादें सर्दी की
यादें जवानी की ,यादें बुढ़ापे की
यादेँ बचपन की ,यादेँ पचपन की
यादेँ हों ६९ की या फिर चाहे ७० की ||

मार्च २०१२ को मैंने ७० साल पुरे कर 
लिए हैं ...:-)))
आप सब से अपने स्वास्थ्य के लिए दुआ 
मांगता हूँ ....
आप सब के स्वास्थ्य और खुशी की कामना 
करता हूँ .....

अशोक"अकेला"


26 comments:

  1. यादेँ मुस्कराने के लिए
    यादेँ पछताने के लिए
    यादेँ टकराने के लिए
    यादेँ दिल बहलाने के लिए

    स्मृतियों के सारे रंग हैं आपकी रची पंक्तियाँ..... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. स्वस्थ और सुखमय जीवन की मंगल कामनाएं --



    यादों का साथ अकेला पा, जीवन को सरस बना लेता ।

    कुछ कह लेता कुछ सुन लेता, गम के गाने भी गा लेता -

    खुशियाँ भी चुन चुन रखे रहे, मुस्काता है शर्माता है -

    जो रहे स्वस्थ खुशहाल सदा, वह सारी नियामत पा लेता ।।

    ReplyDelete
  3. सघन स्मृतियाँ और ये मन ....
    ऐसे ही चलता है ...जीवन ...
    अच्छे स्वस्थ्य भविष्य की शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  4. यादें मीठी हो ..यही अभिलाषा है..
    kalamdaan

    ReplyDelete
  5. यादों के सैलाब में लहराता हम सबका जीवन।

    ReplyDelete
  6. यादों की महत्ता को खूब संजोया है!
    आप सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे!
    हार्दिक शुभकामनाएं!
    सादर!

    ReplyDelete
  7. वाह सर!!!
    सत्तर में सत्ररह सी ऊर्जा है............
    ईश्वर से कामना है आप सदा स्वस्थ रहें.....
    आप और आपकी लेखनी चिरायु हों.

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  8. देर से ही सही , ७० का पड़ाव मुबारक हो .
    ७० साल की ७० यादें पढ़कर आनंद आ गया बड़े भाई .

    ReplyDelete
  9. और हार्दिक शुभकामनायें भी .
    आपका आशीर्वाद बना रहे .

    ReplyDelete
  10. सादर कामनाएं ... वर्तमान और यादें आपको हमेशा खुश रखें और आपके स्नेहिल छाँव में हम आशीष पायें

    ReplyDelete
  11. आपके लिए अनंत शुभकामनाएं ...

    यादों को पढ़कर सोचा ... एकबार आप इन्‍हें भी देखें
    http://sadalikhna.blogspot.in/2010/10/blog-post.html

    ReplyDelete
  12. जीवन के आठवें दशक में आप नए खून से संवाद करते चल रहें हैं यह एक अप्रतिम उपलब्धि है ब्लॉग जगत के लिए .आप उम्र के हिसाब से सीनियर ब्लोगिये हैं .उम्र दराज़ हों .यादों से बावस्ता रहें .यादों की सवारी करते रहें .

    यूं ही दिल ने चाहा था ,रोना रुलाना ,

    तेरी याद तो बन गई एक बहाना .

    घटा ऊधी ऊधी ये मौसम सुहाना , खुली वादियों में अकेली न जाना .

    ReplyDelete
  13. यादेँ बचपन की ,यादेँ पचपन की
    यादेँ हों ६९ की या फिर चाहे ७० की,

    बहुत बढ़िया प्रस्तुति,सुंदर यादों की अभिव्यक्ति, ,...

    अशोक जी ,बुढापे में सिर्फ बीती यादे ही रह जाती है
    ईश्वर से आपके हमेशा स्वस्थ रहने की कामना करते है


    MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: कवि,...

    ReplyDelete
  14. आपको प्रभु दीर्घायु और सुन्दर स्वस्थ्य दे और हम सब आपकी रचनाओं का इसी तरह लुत्फ़ उठाते रहे.....

    ReplyDelete
  15. यादें खुद के लिए ही होती हैं ऐसी भी, जिसकी भी हों ...

    ReplyDelete
  16. शुक्रवारीय चर्चा-मंच पर

    आप की उत्कृष्ट प्रस्तुति ।

    charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  17. ईश्वर करे आप स्वस्थ रहकर हम लोगों के लिए प्रेरणा देते रहे ...
    आपके लिए मंगल कामनाएं भाई जी !

    ReplyDelete
  18. यादों की सुहानी झील में सदा कमल की तरह मुस्कुराते रहें, आशीष हम पर लुटाते रहें.

    ReplyDelete
  19. यादों का खूबसूरत विश्लेषण ... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  20. दुबारा आया हूँ ...
    जो गुज़र गयीं उसे भुलाना चाहिए भाई जी ....
    क्या ख़याल है ??

    ReplyDelete
  21. भाई जी, आप अच्छे ,आप के ख्याल अच्छे ..:-))))
    'उन्हें भुलाना भी ,उन्हें याद करने का इक बहाना है "....
    क्या ख्याल है भाई जी ..??? हा हा हा ....
    चलिए जैसा आप कहें !
    खुश रहें !

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...