'तीन'
नवीन प्रकाश :   हर दम नवीन 'नया' सिखाते हैं 
     अँधेरे में प्रकाश दिखाते हैं ||
ललित जी :   सब की करें मदद जी ,इनके लिए
      कोई न दलित जी ||
निशान्त मिश्र :   आदर देने में भरपूर है निशान्त 
     अपने स्वभाव से भी है ये शांत ||
योगेन्द्र पाल :   इनमें भी सिखाने की इच्छा भरपूर है 
     तकनीकी रास्ते में ,ये भी चमकता नूर है ||
हिन्दी ब्लॉग टिप्स:  बहुत टिप्स 'आशीष जी' ने ब्लोगर्स को सिखलाये
     जब पड़ी जरूरत उनकी ,वो दोडे चले आये || 
 ज्ञान दर्पण :   वीरों की कहानियाँ सुनाते हैं ,राजस्थान क्या है...?
     सब को अपने दर्पण में दिखाते हैं ....||
ज़ाकिर अली 'रजनीश' : आप की ही दुनियां, और आप के ही सपने 
     फिर भी खोने लगे ,मोबाइल आप अपने ...
शाह नवाज:   आप के प्रेम-रस में डूब के हमने भी आवाज लगाई 
     हम भी तेरे साथ खड़े हैं ,हम को देखो, नवाज भाई || 
दीपक सैनी :   बड़े मासूम है दीपक सैनी ,भक्षक ही करते मन-मानी
नीरज जी :   सुनने सुनांने का बड़ा शौक है, आप को नीरज जी
     हम भी पड़े हैं राहों मैं रख के बड़ा धीरज जी || 
सतीश सत्यार्थी:    भविष्य तेरा प्यारा ... तू  है अभी  विद्यार्थी ||

अब तो आप सब समझ ही गये होंगे कि क्यों ......???
अशोक'अकेला':   समझ आ गया तेरा... झमेला क्यों रहे तू " अकेला" ||
"मुस्कराएं ,हँसे और ज़ोरों से खिलखिलाएं !!!!
'जो भी प्यार से मिला ,हम उसी के हो लिए ....

 
 
अशोक अकेला ने जुटा दिया है मेला
ReplyDeleteकहिये कैसे कहें अब इनको 'अकेला'
यदि किसी के ब्लॉग पर दें दें ये टिपण्णी का 'धेला'
भाग चमका उसका ,आशीर्वादों से भर जायेगा थैला
धन्यवाद आपके स्नेह के लिए
ReplyDeleteआदरणीय अशोक जी,
ReplyDeleteइस स्नेह और आशीर्वाद के लिए हार्दिक धन्यवाद!
ललित
अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखेंगे.......
ReplyDeleteप्रणाम...
बढ़िया लगा आपका ये अंदाज :)
ReplyDeleteआपका आशीर्वाद व् प्रेम यूं ही मिलता रहे
ReplyDeleteराम राम जी
बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने मुझे इस लिस्ट में शामिल किया|
ReplyDeleteमैंने आज ही पढ़ा, वैसे आपके एक प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाया हूँ, क्या करूं २० दिन के अवकाश पर गया था पर वो पूरे ४५ दिन का हो गया है|
आप सब का आभार ! आप सब को शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteजो अभी तक नही आये ...उनकी राह देख रहा हूँ ,अपने एहसास
जताने के लिये और उनका प्यार पाने के लिये !
इतना आदर और मान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सलूजा साब.
ReplyDeleteआपका आशीर्वाद बना रहे, और क्या चाहिए.