Thursday, March 24, 2011

जिन्दगी में कामयाबी की ऊँचाइयों को छूने के ...तीन राज ?...









१. अपने बजुर्गो के सिद्धांतों पर विश्वास कर के आगे बडो |

२. समय-समय पर नई पीढी   के नौजवानों की, सीखी नई तकनीक को, 
   उन्हें आजमाने का मौका दो |

३. अपने साथ काम करने वालो के दुःख-दर्द का ध्यान रख उनका प्यार और समर्थन 
   हासिल करो |

ये हैं वो जिन्दगी की ऊँचाइयों को छूने के तीन मूल-मन्त्र !

ओर ये मन्त्र हैं !आज की नौजवान पीढी  को एक महान और कामयाब 
उद्योग-पति की तरफ से ! जिनका नाम है, श्री रतन'टाटा"जी |
इन्ही तीन सिद्धांतों पर टिका है रतन टाटा जी की कामयाबी का राज !

अपनी सफलता का ये राज खुद उन्होंने खोला ,और नई पीढी   को ये संदेश दिया |
मौका था -आल इण्डिया मेनेजमेन्ट एसोसिएशन की तरफ से लाइफ टाइम 
अचीवमेंट सम्मान प्राप्त करने का|

ये सम्मान २२ मार्च ,मंगलवार २०११ को श्री रतन टाटा जी को ,प्रधानमंत्री के 
सलाहकार श्री सेम पित्रोदा और एस बी आई के अध्यश श्री ओ पी भट्ट के 
हाथो दिया गया |

२३ मार्च,बुधवार २०११ के हिंदुस्तान पेपर की ये खबर थी |
बिजनेस  पेज पर ये छोटे से कालम की खबर मुझे नौजवान पीढी के लिए 
बड़ी प्रेरणा-दायक लगी | इस लिए मेने ये आप की नजर कर दी | 

4 comments:

  1. खूबसूरत शानदार चाचू .

    ReplyDelete
  2. सार्थक विचार ....साझा करने का आभार

    ReplyDelete
  3. खूबसूरत साझा करने का आभार

    ReplyDelete
  4. १. अपने बजुर्गो के सिद्धांतों पर विश्वास कर के आगे बडो |

    २. समय-समय पर नई पीढी के नौजवानों की, सीखी नई तकनीक को,
    उन्हें आजमाने का मौका दो |

    ३. अपने साथ काम करने वालो के दुःख-दर्द का ध्यान रख उनका प्यार और समर्थन
    हासिल करो |

    useful tips !

    .

    ReplyDelete

मैं आपके दिए स्नेह का शुक्रगुज़ार हूँ !
आप सब खुश और स्वस्थ रहें ........

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...