आप सब को आशीर्वाद !
खुश रहो ,खुशहाल रहो ,
जीवन की हर खुशी से
माला-मॉल रहो ...
भले ही मैं अब उम्र में
बड़ा हूँ ,
अपनी जवां उमंगो के
बल पर खड़ा हूँ
न छल,न कपट
मन का मैं सच्चा हूँ
इस लिए मैं अपने
दिल से अब भी बच्चा हूँ ||
धन्यवाद ! एहसान के लिए होता है !
आप के स्नेह के लिए ...
सब को बहुत-बहुत आशीर्वाद ||
आप का अपना ....
अशोक"अकेला"
भले ही मैं अब उम्र में
ReplyDeleteबड़ा हूँ ,
अपनी जवां उमंगो के
बल पर खड़ा हूँ
न छल,न कपट
मन का मैं सच्चा हूँ
इस लिए मैं अपने
दिल से अब भी बच्चा हूँ
वैसे भी कवि ह्रदय सदा बच्चा ही रहता है सलूजा साहब ! :)
सर जी, कवि तो कभी बुढे होते ही नही
ReplyDeleteआपका आर्शीवाद बना रहे।
आपका आर्शीवाद बना रहे।
ReplyDeleteआपका आर्शीवाद बना रहे।
ReplyDelete.
ReplyDeleteन छल,न कपट
मन का मैं सच्चा हूँ
इस लिए मैं अपने
दिल से अब भी बच्चा हूँ ...
निसंदेह आपका मन निश्छल और सच्चा है । आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए आभार ।
.
स्नेहाशीष आपका बना रहे । आभार सहित...
ReplyDeleteआर्शीवाद बनाए रहेना अपना
ReplyDeleteमन का मैं सच्चा हूँ
ReplyDeleteइस लिए मैं अपने
दिल से अब भी बच्चा हूँ
नानू जी बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें जन्म दिन पर -खिला रहे ये फूल हमेशा -खुशियाँ रहे लुटाता -बगिया अपनी हरी भरी हो -सुन्दर सुन्दर क्यारी -फुलवारी में बच्चे खेलें -हम से -मिलें रोज दिन राती -सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५
प्रतापगढ़ उ.प्र.
जन्म दिन पर हार्दिक बधाई यार चाचू,देर से आने का कारण ३१ मार्च का प्रेशर है. बस यूँ ही उमंगों के बल पर खड़े रहें सदा जवान बनकर और कहतें रहें 'अभी तो मै जवान हूँ ...'
ReplyDelete